नई दिल्ली. पीएम मोदी 4 दिवसीय राजकीय दौरे के लिए अमेरिका रवाना हो चुके हैं. इस बीच व्हाइट हाउस की तरफ से एक बयान जारी किया गया है. पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे को लेकर ये कहा गया है कि भारत और अमेरिका के रिश्ते पहले से ज्यादा मजबूत हुए हैं. यात्रा से दोनों देशों […]
नई दिल्ली. पीएम मोदी 4 दिवसीय राजकीय दौरे के लिए अमेरिका रवाना हो चुके हैं. इस बीच व्हाइट हाउस की तरफ से एक बयान जारी किया गया है. पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे को लेकर ये कहा गया है कि भारत और अमेरिका के रिश्ते पहले से ज्यादा मजबूत हुए हैं.
बता दें कि पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे पर व्हाइट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बोंन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि, ‘भारत और अमेरिका के रिश्ते पहले से ज्यादा मजबूत हुए हैं. ये यात्रा दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों की पुष्टि करेगी और भारत-यूएसएस की रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाएगी.’
पीएम मोदी 4 दिवसीय राजकीय दौरे के लिए अमेरिका रवाना हो गए हैं. इस बार पीएम का यूएस दौरा कई मायनों में बहुत खास रहने वाला है. इस दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ रात का भोजन करेंगे. इसके अलावा वो यूएन में होने वाले योग का नेतृत्व भी करेंगे.
गौरतलब है कि इसके बाद पीएम मोदी मिस्त्र के राष्ट्रपति सिसी के निमंत्रण पर राजकीय यात्रा पर काहिरा जाएंगे. ये गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत के मुख्य अतिथि बने थे और इस दौरान इन्होंने पीएम मोदी को निमत्रंण दिया था.