नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को भारत ने SAFF टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में 4-0 से रौंद दिया है. क्रिकेट के साथ ही अब फुटबॉल में भी पाकिस्तान के लिए भारत मुश्किल खड़ी कर रहा है.
बता दें कि SAFF टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4-0 के बड़े अंतर से हरा दिया है. आज जब इंडिया और पाकिस्तान की फुटबॉल टीम SAFF टूर्नामेंट में एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरी थी. पहले हॉफ का गेम खत्म होने तक टीम इंडिया 2-0 की अजेय बढ़त बनाए हुआ था. इसके बाद सुनील छेत्री की कप्तानी वाली टीम ने दूसरे हाफ में 2 गोल दागे और मुकाबले को अपने नाम किया.
भारतीय फुटबॉल टीम को हाल ही में इंटरकॉन्टिनेंटल कप में जीत मिली थी. टीम इंडिया इस जीत से काफी उत्साहित है. वीजा और फिर फ्लाइट टिकेट की परेशानी के कारण पाकिस्तान की टीम बुधवार यानी आज सुबह ही बैंगलोर पहुंची थी. भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में कुल 8 बार जीत दर्ज की है. भारत के ग्रुप में नेपाल, कुवैत और पाकिस्तान है. वहीं दूसरे ग्रुप में लेबनान, मालदीव, भूटान और बांग्लादेश की टीम है.
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने पिछला टूर्नामेंट अपने नाम किया था. इससे पहले भारत ने 1993, 1997, 1999, 2005, 2009, 2011, 2015 और 2021 में जीत दर्ज किया है. वहीं साल 2008 और 2018 में मालदीव और बांग्लादेश ने 2003 में इस टूर्नामेंट जीत दर्ज किया है. अगर भारत सैफ टूर्नामेंट जीतता है, तो टीम के फीफा रैंकिंग में फायदा मिलेगा.
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…