नई दिल्ली। अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा सोमवार को जारी की गई अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट – 2022 को भारत ने खारिज कर दिया है। बता दें, इस रिपोर्ट में देश में धार्मिक स्वतंत्रता के उल्लंघन को लेकर चिंता जताई गई थी। भारतीय विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को इस रिपोर्ट को पक्षपातपूर्ण करार दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में अल्पसंख्यकों पर कथित हमलों को लेकर भारत की गई आलोचना गलत और नकारात्मक मंशा से प्रेरित है।
रिपोर्ट को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि, हम अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी विदेश विभाग की 2022 की रिपोर्ट जारी होने से अवगत हैं। उन्होंने कहा कि अक्सर ऐसी रिपोर्ट गलत सूचनाओं और गलत समझ पर आधारित होती है।
बागची ने कहा कि, कुछ अमेरिकी अधिकारियों की पक्षपातपूर्ण टिप्पणी इन रिपोर्ट की विश्वसनीयता को कम करती है। हम अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को महत्व देते हैं और दोनों देश अहम मुद्दों पर खुलकर आदान-प्रदान करना जारी रखेंगे।
बता दें, अमेरिका द्वारा जारी की गई अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता की रिपोर्ट में भारत के कई राज्यों में अल्पसंख्यकों के खिलाफ पुलिस द्वारा की गई मारपीट और गिरफ्तारी की ओर इशारा किया गया है। रिपोर्ट में गुजरात में सादी वर्दी में पुलिस द्वारा अक्टूबर 2022 में एक त्यौहार के दौरान हिंदुओं को घायल करने के आरोपी चार मुस्लिम पुरुषों की पिटाई करने और पिछले साल अप्रैल में खरगोन में सांप्रदायिक हिंसा के बाद मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मुस्लिमों के घरों और दुकानों पर बुलडोजर चलाने जैसे उदाहरणों का हवाला दिया गया है।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…