नइ दिल्ली : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद थमने का नाम नही ले रहा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपनी-अपनी बात मनवाने में लगे हुए है. इसके चलते ब्लाइंड इंडियन टीम को खामियाजा भोगातना पड़ रहा है. ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा करने से इंकार कर दिया, जिसके बाद टीम के कप्तान र्गाराव टोंपाकी काफी निराश नजर आए. भारत इस वर्ल्ड कप से बहार हो गया है. कप्तान टोंपाकी के लिए ये इवेंट बहुत खास हो सकता था.
भारतीय टीम का पाकिस्तान में दौरा न करने का सबस बड़ा कारण है सुरक्षा. दूसरी तरफ पाकिस्तान भी मेजबानी किसी हालत में छोड़ना नहीं चाहता. सरकार ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से सख्त मना कर दिया था, जिसके चलते ब्लाइंड क्रिकेट टीम को भी पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं मिली. 22 नवंबर से शुरू हो रहे ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप में भारत को 20 नवंबर को पाकिस्तान पहुँचना था, लेकिन भारत की टीम नहीं रवाना हुई
टोंपाकी ने भारत के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद कहा, ‘हम अपने पुरे जूनून के साथ मेहनत करते है. भारतीय टीम के लिए खेलने से हम काफी गर्व महसूस होता है. हमें पता है कि वर्ल्ड कप हाली ही में ही शुरू होगा, इसके लिए हम तैयारी जारी रखेंगे. हमारा टीम में काफी शानदार प्लेयर थे. अब हम अगले टूर्नामेंट की तैयारी करना शुरू कर देंगे’.
स्थानीय लोगों का कहना है कि विकास प्राधिकरण ने बिना कोई नोटिस दिए इन घरों-दुकानों…
अब पुराने फोन को कबाड़ में देने की कोई जरुरत नहीं है। पुराने स्मार्टफोन से…
किंशुक वैद्य और दीक्षा नागपाल आज 22 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले…
एमसीडी अधिकारियों ने बताया कि एनडीएमसी 5.5 लाख ट्यूलिप खरीद रही है। इनमें से 25…
कमेंट्री बॉक्स में मौजूद संजय मांजरेकर से लेकर वसीम अकरम तक इस फैसले से नाखुश…
एलजी वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी की खूब तारीफ की है। LG सक्सेना ने आतिशी…