Inkhabar logo
Google News
स्पेन से वडोदरा पहुंचा भारत का पहला C-295 विमान, जानें इसकी ख़ासियत

स्पेन से वडोदरा पहुंचा भारत का पहला C-295 विमान, जानें इसकी ख़ासियत

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना का पहला C- 295  परिवहन विमान आज वडोदरा पहुंच गया है। इस विमान को ग्रुप कैप्टन पीएन नेगी ने वडोदरा में लैंड कराया। बता दें, स्पेन और भारत के बीच 12 सितंबर 2021 में 56 विमान बनाने का समझौता हुआ है। इनमें पहले 16 विमान स्पेन में बनेंगे। वहीं बाकी के 40 को टाटा एडवांस सिस्टम्स लिमिटेड बनाएगी।

क्या है ख़ासियत

बता दें, सी – 295 विमान की भार ढोने की क्षमता 5 से 10 टन है। यह विमान एक बार में 71 सैनिकों या 49 पैराट्रूपर्स को लेकर जा सकता है। सी-295 करीब 480 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से करीब 11 घंटे तक उड़ान भर सकता है। इसे स्ट्रैटेडजिक मिशनों के लिए नीचे उड़ान भरने के लिए डिजाइन किया गया है, जो 110 समुद्री मील की गति से उड़ान भर सकता है।

मील का पत्थर होगा साबित

वहीं विमान के आने पर खुशी जाहिर करते हुए एयर चीफ मार्शल ने कहा कि यह न केवल भारतीय वायुसेना के लिए बल्कि पूरे देश के लिए एक बड़ा मील का पत्थर है। इसके दो कारण है। पहला- विमान के आने से भारतीय वायुसेना के लिए  स्ट्रैटेजिक एयरलिफ्ट क्षमताओं में सुधार होगा। इसके अलावा यह आत्मनिर्भर भारत के लिए भी अहम है।

Tags

C-295C-295 AircraftC-295 Aircraft FeaturesC-295 Aircraft PriceC-295 Aircraft specialtyC-295 Transport AircraftIAFindia got C-295 AircraftIndian Air Force Chiefknow about C-295 AircraftVR Chaudhari
विज्ञापन