India Corona Report: देश में कोरोना के 12193 नए मामले, 67 हजार से ज्यादा एक्टिव केस

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देश में हर दिन 10 हजार से ज्यादा नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। वहीं 22 अप्रैल को भी कोरोना के 12 हजार 193 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले कल यानी 21 अप्रैल को 11692 नए मामले सामने […]

Advertisement
India Corona Report: देश में कोरोना के 12193 नए मामले, 67 हजार से ज्यादा एक्टिव केस

Vikas Rana

  • April 22, 2023 12:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देश में हर दिन 10 हजार से ज्यादा नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। वहीं 22 अप्रैल को भी कोरोना के 12 हजार 193 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले कल यानी 21 अप्रैल को 11692 नए मामले सामने आए थे। इसके अलावा कोरोना के एक्टिव केस की बात की जाए तो ये बढ़कर अब 67556 हो गए हैं। इसके अलावा 10765 मरीज रिकवर भी हुए है। अब तक कुल 4 करोड़ 42 लाख 83 हजार लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। बता दें, बीते 24 घंटे में कोरोना से 42 मरीजों की जान भी गई है। देश में अब कुल 5 लाख 31 हजार 300 लोगों की जान कोरोना से जा चुकी है।

महाराष्ट्र में आए 993 कोरोना केस

वहीं बात महाराष्ट्र की करें तो पिछले 24 घंटे में यहां कुल 993 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जबकि संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थय विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया है कि, नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81 लाख 60 हजार हो गई है। वहीं पांच लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1 लाख 48 हजार 497 हो गई है।

दिल्ली हाईकोर्ट में मास्क पहनना किया अनिवार्य

 कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने सभी कर्मचारियों के साथ ही वकीलों और उनके मुवक्किलों को भी अदालत परिसर में हर समय मास्क पहनने का निर्देश दिया है। इसके अलावा कोर्ट ने बड़ी संख्या में इकट्ठा नहीं होने और कोरोना दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए भी कहा है।

Advertisement