हेमंत के शपथ ग्रहण में इंडिया गठबंधन ने दिखाई ताकत, कई बड़े नेता हुए शामिल

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन चौथी बार झारखंड के मुख्यमंत्री बन गए हैं. हेमंत ने गुरुवार को राज्य के सीएम के रूप में शपथ ली. राज्यपाल संतोष गंगवार ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.   INDIA के कई नेता हुए शामिल हेमंत सोरेन के शपथ समारोह में विपक्षी […]

Advertisement
हेमंत के शपथ ग्रहण में इंडिया गठबंधन ने दिखाई ताकत, कई बड़े नेता हुए शामिल

Vaibhav Mishra

  • November 28, 2024 10:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 hours ago

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन चौथी बार झारखंड के मुख्यमंत्री बन गए हैं. हेमंत ने गुरुवार को राज्य के सीएम के रूप में शपथ ली. राज्यपाल संतोष गंगवार ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

 

INDIA के कई नेता हुए शामिल

हेमंत सोरेन के शपथ समारोह में विपक्षी गठबंधन INDIA के कई नेता शामिल हुए, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, राजद नेता तेजस्वी यादव, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और तमिलनाडु के डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन शामिल हैं.

 

शपथ से पहले हेमंत ने क्या कहा

चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले हेमंत सोरेन ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज का दिन काफी ऐतिहासिक है. हम झारखंडवासियों की एकता ही हमारा सबसे बड़ा हथियार है. हेमंत ने कहा कि हमें न तो विभाजित किया जा सकता है और न ही शांत किया जा सकता है. हम झारखंडी लोग कभी झुकते नहीं हैं.

Advertisement