UP Nikay Chunav, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है। लेकिन इससे पहले कानपुर में बदमाशों ने चुनावी रंजिश के चलते एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। बता दें, कानपुर के घाटमपुर में नगर पालिका अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी स्नेहलता यादव के पति गजराज यादव को स्कूटी सवार लोगों ने गोली मार दी। इस घटना के बाद गजराज को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार गजराज को बाएं हाथ की कोहनी के पास गोली मारी है। गोली मारने के बाद हमलावर अंधेरे में फरार हो गए। इस घटना के बाद एक बार फिर यूपी पुलिस पर सवाल खड़े होने लगे हैं। बताया जा रहा है बदमाशों ने अंधेरे का फायदा उठाकर इस घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
घटना को लेकर गजराज की पत्नी स्नेहलता ने बताया कि मेरे पति रात करीब 11 बजकर 45 मिनट में घर से खाना खाने के बाद कानपुर रोड पर स्थित रामचंद्र पेट्रोल पंप के पास स्थित चुनाव कार्यालय बाइक से अकेले जा रहे थे। घर से दो सौ मीटर दूर बसंत विहार इलाके में सामने से आए स्कूटी सवार नकाबपोश बदमाशों ने दो फायर कर दिए। इसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
इसके अलावा थाना प्रभारी घाटमपुर अशोक कुमार दुबे का कहना है कि गोली लगना की घटना हम लोगों को रात को मिली थी। जिसके बाद शुरुआती जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है। तहरीर और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
क्या अमित शाह की आलोचना करना राष्ट्रीय लोक दल के प्रवक्ता को भारी पड़ गया…
सर्दियों के मौसम में शरीर को गर्म रखने और पोषण प्रदान करने के लिए विशेष…
यूरोपीय देश अल्बेनिया ने बच्चों पर सोशल मीडिया के बढ़ते नकारात्मक प्रभाव को ध्यान में…
सर्दी का मौसम जहां सुकून और गर्म चाय की चुस्कियों के लिए जाना जाता है,…
साईं पल्लवी रविवार को वाराणसी पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने देर शाम मां गंगा की…
असम के सिलचर में गर्ल्स हॉस्टल नंबर 1 के पास करीब 100 किलो वजन का…