बेंगलुरु। कर्नाटक में 13 मई को चुनाव होने वाले हैं। इस बीच सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं। भाजपा और कांग्रेस जैसी पार्टियां जहां फंड से चुनाव लड़ने की तैयारियों में है, इसी बीच एक ऐसा भी उम्मीदवार है जो एक रुपए इकट्ठा करके चुनाव लड़ रहा है। आइए जानते हैं कौन है ये शख्स –
इस व्यक्ति का नाम यंकप्पा है जो यादगिरी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर खड़ा हुआ है। बता दें इस व्यक्ति ने चुनाव आयोग के अधिकारियों को 10 हजार रुपए की डिपोजिट मनी एक-एक रुपए के सिक्कों में जमा करके दी है। इस दौरान यंकप्पा का कहना था कि उसने ये रुपए कर्नाटक की जनता से ही इकट्ठे किए थे। बता दें, इस वर्ष के कर्नाटक चुनाव में प्रत्येक उम्मीदवार के लिए डिपोजिट मनी 10 हजार रुपए हैं। हालांकि इन सिक्कों को गिनने में अधिकारियों को पूरे दो घंटे का समय लग गया।
जब यंकप्पा तहसीलदार कार्यालय पहुंचा तो उनके गले में एक पोस्टर भी लगा हुआ था। जिसमें कन्नड़ भाषा में लिखा था कि आप लोग मुझे सिर्फ एक रुपए नहीं, अपना वोट भी दो, तुम मुझे वोट दोगे, मैं तुम्हें गरीबी से मुक्ति दिलाऊंगा। इसके अलावा पोस्टर में कर्नाटक के संत कवि कनकदास, स्वामी विवेकानंद और डॉ बी आर अंबेडकर की फोटो भी लगी हुई थी।
प्रत्याशी ने बताया कि उसने ये रुपए पूरे निर्वाचन क्षेत्र में पैदल यात्रा करके वोटर्स से इक्ट्ठा किए हैं। इसके अलावा यंकप्पा ने कुलबुर्गी जिले के गुलबर्ग विश्वविद्यालस से कला स्नातक किया है। वहीं उसके पास कुल 60 हजार रुपए की संपत्ति हैं। जबकि उनके पिता देवेंद्रप्पा के पास एक एकड़ की जमीन है।
बता दें, कर्नाटक विधानसभा चुनाव एक ही चरण में होगा, राज्य में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…