आज़ादी के जश्न के बीच तिरंगा यात्रा में हुआ बवाल, बंगला बाजार में पथराव

लखनऊ, लखनऊ में आजादी के जश्न के मौके पर तिरंगा यात्रा निकाली जा रही थी, इसी दौरान बंगला बाजार की दुकानों और बाज़ारों पर पत्थरबाज़ी की घटना हुई. इस घटना के कई वीडियोज भी सामने आ रहे हैं, जिनमें लोग पत्थरबाज़ी करते नज़र आ रहे हैं. मौके से मिली जानकारी के मुताबिक कई गाड़ियों को […]

Advertisement
आज़ादी के जश्न के बीच तिरंगा यात्रा में हुआ बवाल, बंगला बाजार में पथराव

Aanchal Pandey

  • August 15, 2022 3:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ, लखनऊ में आजादी के जश्न के मौके पर तिरंगा यात्रा निकाली जा रही थी, इसी दौरान बंगला बाजार की दुकानों और बाज़ारों पर पत्थरबाज़ी की घटना हुई. इस घटना के कई वीडियोज भी सामने आ रहे हैं, जिनमें लोग पत्थरबाज़ी करते नज़र आ रहे हैं. मौके से मिली जानकारी के मुताबिक कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया गया है, दरअसल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभर में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही हैं. इसी कड़ी में लखनऊ में भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा यात्रा निकाली जा रही थी, जिस समय ये बवाल खड़ा हो गया है.

घटनास्थल से मिल रहे वीडियोज में ईंट और पत्थर भी नज़र आ रहे हैं. फिलहाल, पुलिस बल मौके पर पहुंच चुका है और स्थिति नियंत्रण में हैं. इन वीडियोज़ में बहुत लोग भागते हुए भी नज़र आ रहे हैं. वहीं, पुलिसकर्मी भी लोगों को समझाते हुए देखे जा सकते हैं.

दोनों गुटों के लोगों के हाथों में थे पत्थर

सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आ हैं, उनमें लोगों को ये कहते सुना जा सकता है कि आप सभी लोग अंदर चले जाओ, सड़क पर न निकलें. स्थानीय लोगों के मुताबिक, सुबह के समय दो गुटों में बवाल हुआ था जिसके बाद उसी में से कुछ लोगों ने बाजार में तिरंगा यात्रा के दौरान पत्थरबाज़ी करनी शुरू कर दी. जो सोशल मीडिया पर इस घटना की जो तस्वीरें और वीडियोज़ सामने आए हैं उसमें दोनों गुटों के लोगों के हाथों में पत्थर थे. वहीं, दूसरे व्यक्ति ने बताया कि कुछ लोगों ने अचानक यहां पत्थरबाजी शुरू कर दी जिसके बाद बाज़ार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया.

 

Advertisement