नई दिल्ली। वेस्टइंडीज दौरे पर खेले जा रहे पांच मैचो की टी-20 सीरीज को भारतीय क्रिकेट टीम एकतरफा तरीके से अपने नाम कर लिया। इस सीरीज को टीम इंडिया ने 4-1 से अपने नाम कर लिया। टी-20 श्रृखंला का अंतिम मैच स्वीडन के सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क में रविवार को खेला गया। इस मुकाबले को भारत […]
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज दौरे पर खेले जा रहे पांच मैचो की टी-20 सीरीज को भारतीय क्रिकेट टीम एकतरफा तरीके से अपने नाम कर लिया। इस सीरीज को टीम इंडिया ने 4-1 से अपने नाम कर लिया। टी-20 श्रृखंला का अंतिम मैच स्वीडन के सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क में रविवार को खेला गया। इस मुकाबले को भारत ने 88 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया है।
भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और वेस्टइंडीज को गेंदबाजी करने का न्यौता दिया। टीम इंडिया न पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 188 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन पारी की शुरूआत करने आए श्रेयस अय्यर ने लगाए। उन्होंने 40 गेंदों पर 8 चौकों और दो छक्को की मदद से 64 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 160 का था। इसके बाद टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन क्रमश: दीपक हुड्डा 38, हार्दिक पांड्या 28, संजू सैमसन 15, दिनेश कार्तिक 12, ईशान किशन 11 और ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने 9 रन बनाए।
भारतीय पारी के अंत में बल्लेबाजी करने आए बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 16 गेंदों पर ताबड़तोड़ 28 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 175 का था। हार्दिक पांड्या ने अपने इस आतिशी पारी में 2 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के लगाए।
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट युवा गेंदबाज रवि बिश्नोई ने लिए। इन्होंने इस मैच में चार विकेट चटकाए, इसके अलावा कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को भी 3-3 सफलता प्राप्त हुई।
हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह।
एस. ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, शिमरन हेटमायर, डेवोन थॉमस, ओडियन स्मिथ, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, हेडेन वॉल्श, डोमिनिक ड्रेक्स और ओबेड मैकॉय।
CWG 2022: टी-20 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारी भारतीय महिला टीम, सिल्वर मेडल से करना पड़ा संतोष
IND vs WI: इन तीन खतरनाक खिलाड़ियों के दम पर भारत ने जीती सीरीज, वेस्टइंडीज का सूपड़ा किया साफ