नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को खेले गए तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की। मैनचेस्टर में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया को जीत के लिए 260 का टारगेट मिला था जिसे भारतीय टीम ने पांच विकेट खोकर हासिल किया है।
दूसरे मैच की तरह इस मैच में भी भारतीय टीम का टॉप-ऑर्डर फ्लॉप रहा है। सबसे पहले तो शिखर धवन पवेलियन गए। बता दें कि धवन को रीस टॉप्ली ने जेसन रॉय के हाथों कैच आउट कराया था। इसके बाद लय में दिख रहे कप्तान रोहित शर्मा भी गेम से आउट हो गए। चार चौकों की मदद से 17 रन बनाने वाले रोहित को भी रीस टॉप्ली ने पवेलियन भेजा।
दो विकेट गिरने के बाद विराट कोहली से उम्मीदें जुड़ी थीं लेकिन कोहली भी टॉप्ली की बॉल पर जोस बटलर को कैच दे बैठे। कोहली 22 गेंदों का सामना करते हुए 17 रन ही बना पाए। जिसमें तीन चौके शामिल है। कोहली के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव भी 16 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए जिसके चलते भारत का स्कोर चार विकेट पर 72 रन ही हो पाया।
मैच की शुरुआत भले ही अच्छी नहीं हुई। लेकिन 72 रन पर चार विकेट गिरने के बाद ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या ने 133 रनों की साझेदारी कर इस मैच में जीत हासिल की।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 45.5 ओवरों में 259 रनों पर आउट हो गई थी। इंग्लैंड की ओर से कप्तान जोस बटलर ने सबसे ज्यादा रन (60 ) बनाए। वहीं ओपनर जेसन रॉय ने 41 और मोईन अली ने 34 रनों की पारी खेली।
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया
महान तबलावादक और संगीतकार उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया। बता दें शुरुआती दिनों…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन…
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…