IND vs AUS: तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया की करारी हार, ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से दी मात

नई दिल्ली। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चार मैचों की सीरीज में 2-1 से वापसी की है। अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 9 मार्च से गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 76 […]

Advertisement
IND vs AUS: तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया की करारी हार, ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से दी मात

Vaibhav Mishra

  • March 3, 2023 12:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चार मैचों की सीरीज में 2-1 से वापसी की है। अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 9 मार्च से गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

76 रनों का मिला था टारगेट

मैच के तीसरे दिन आज ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत के लिए 76 रनों का लक्ष्य मिला था। इस छोटे से टारगेट का पीछा करने उतरी कंगारू टीम को दूसरी ही गेंद पर झटका लगा, रविचंद्रन अश्विन ने उस्मान ख्वाजा को शून्य पर आउटकर भारतीय फैंस की उम्मीदों को जिंदा कर दिया। हालांकि, इसके बाद ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन की धैर्यपूर्ण पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट मैच को अपने नाम कर लिया।

पहली पारी में लिया था बढ़त

इससे पहले, भारत पहली पारी में 109 रनों पर सिमट गया था, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपनी पहली पारी में 197 रन बनाते ही 88 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। फिर दूसरी पारी में टीम इंडिया 75 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद 163 रन पर ऑल आउट हो गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया और सीरीज में वापसी की।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement