• होम
  • Breaking News Ticker
  • गरीब जूस वाले को इनकम टैक्स ने भेजा 8 करोड़ रुपये का नोटिस, सदमे में आया परिवार, पड़ गया बीमार!

गरीब जूस वाले को इनकम टैक्स ने भेजा 8 करोड़ रुपये का नोटिस, सदमे में आया परिवार, पड़ गया बीमार!

आयकर विभाग ने अलीगढ़ के एक गरीब जूस विक्रेता को 8 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है. इस नोटिस के मिलने के बाद गरीब परिवार सदमे में आ गया और बुजुर्ग मां बीमार पड़ गई है.

IT Notice to Aligarh Juice Seller
inkhbar News
  • March 25, 2025 10:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 day ago

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर कोई भी चौंक जाए. यहां के एक छोटे से जूस विक्रेता को आयकर विभाग ने 7.79 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है. जैसे ही यह नोटिस मिला गरीब परिवार सदमे में आ गया और जानने की कोशिश करता रहा कि किसकी गलती की सजा इस परिवार को दी गई है.

गरीब जूस वाले को 7.79 करोड़ का नोटिस

अलीगढ़ के सराय रहमान इलाके में रहने वाले मोहम्मद रहीस अपने माता-पिता, पत्नी और बच्चों का पेट पालने के लिए छोटी सी जूस की दुकान चलाते हैं. इस जूस की दुकान से बामुश्किल उनके घर का खर्च चलता है. इस परिवार के पैर के नीचे से उस समय जमीन खिसक गई जब हाल ही में उन्हें डाक से एक नोटिस मिला. जैसे ही एनवेलप खोला उनके होश उड़ गये. इनकम टैक्स विभाग ने उन्हें 7.79 करोड़ रुपये की मोटी रकम जमा कराने का फरमान सुनाया है.

जूस विक्रेता परिवार सदमे में

मोहम्मद रहीस की पत्नी हिना ने बताया कि इस नोटिस के मिलने के बाद से पूरा परिवार सदमे में आ गया. उन्होंने बताया कि हम गरीब लोग हैं और मेरे पति जूस की छोटी सी दुकान चलाकर किसी तरह परिवार का गुजारा करते हैं. नोटिस की बात सुनकर हमारी सास की तबियत खराब हो गई है और सब लोग बेहद परेशान हैं. उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई की जल्दी से मामले की जांच कराकर उन्हें राहत दी जाए.

यह भी पढ़ें-

 

मेरे पापा मर गए क्या? वो तो ड्रम में हैं…मम्मी को बुलाओ कोई, खूनी मुस्कान की बेटी पीहू की बातें सुनकर फटा जा रहा लोगों का कलेजा