आयकर विभाग ने अलीगढ़ के एक गरीब जूस विक्रेता को 8 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है. इस नोटिस के मिलने के बाद गरीब परिवार सदमे में आ गया और बुजुर्ग मां बीमार पड़ गई है.
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर कोई भी चौंक जाए. यहां के एक छोटे से जूस विक्रेता को आयकर विभाग ने 7.79 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है. जैसे ही यह नोटिस मिला गरीब परिवार सदमे में आ गया और जानने की कोशिश करता रहा कि किसकी गलती की सजा इस परिवार को दी गई है.
अलीगढ़ के सराय रहमान इलाके में रहने वाले मोहम्मद रहीस अपने माता-पिता, पत्नी और बच्चों का पेट पालने के लिए छोटी सी जूस की दुकान चलाते हैं. इस जूस की दुकान से बामुश्किल उनके घर का खर्च चलता है. इस परिवार के पैर के नीचे से उस समय जमीन खिसक गई जब हाल ही में उन्हें डाक से एक नोटिस मिला. जैसे ही एनवेलप खोला उनके होश उड़ गये. इनकम टैक्स विभाग ने उन्हें 7.79 करोड़ रुपये की मोटी रकम जमा कराने का फरमान सुनाया है.
मोहम्मद रहीस की पत्नी हिना ने बताया कि इस नोटिस के मिलने के बाद से पूरा परिवार सदमे में आ गया. उन्होंने बताया कि हम गरीब लोग हैं और मेरे पति जूस की छोटी सी दुकान चलाकर किसी तरह परिवार का गुजारा करते हैं. नोटिस की बात सुनकर हमारी सास की तबियत खराब हो गई है और सब लोग बेहद परेशान हैं. उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई की जल्दी से मामले की जांच कराकर उन्हें राहत दी जाए.
यह भी पढ़ें-