नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बदरपुर इलाके से शाहबाद डेरी जैसी घटना सामने आई है. शाहबाद डेरी में जिस तरीके से साक्षी की हत्या को अंजाम दिया गया था. ठीक वैसी ही वारदात बदरपुर इलाके में हुई है. यहां पर सरेआम दो युवकों ने एक युवक को चाकू से गोद दिया. चाकू के वार से घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. इस पूरे मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सरेआम चाकूबाजी की घटनाए लगातार हो रही हैं. अभी शाहबाद डेरी साक्षी हत्याकांड का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि, ठीक ऐसी ही एक घटना फिर सामने आई है. दरअसल दिल्ली के बदरपुर इलाके में 18 वर्षीय लड़के पर दो युवकों ने चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में युवक की हालत बहुत नाजुक बनी हुई है. घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी फुटेज कैद हो गई है.
बता दें हमले में घायल पीड़ित का नाम सुमित गौतम बताया जा रहा है. पीड़ित को इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है. पीड़ित के पिता का नाम सत्य प्रकाश है. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने हमलावरों में से एक की पहचान जितेंद्र उर्फ जीतू के रूप में की है, वहीं दूसरे हमलावर की पहचान अभी की जा रही है.
गौरतलब है कि इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया है कि, शुक्रवार की दोपहर 2 बजे उनको एक कॉल आया, जिससे सूचना मिली कि बदरपुर के मोहन बाबा नगर के गली नंबर 9 में एक युवक को चाकू से गोदा गया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक के अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और इसका इलाज एम्स ट्रामा सेंटर में चल रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
लखनऊ से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां जमीन हड़पने…
जामा मस्जिद का यह सर्वे 19 नवंबर 2023 को संभल की स्थानीय अदालत के आदेश…
इलिनोइस की निराली देसिया और न्यू जर्सी की मानिनी पटेल को मिस इंडिया यूएसए प्रतियोगिता…
टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. यह मैच पाकिस्तान के सिर्फ तीन शहरों…
मूली के पत्तों को अक्सर बेकार समझकर फेंक दिया जाता है, लेकिन ये पत्ते सेहत…