September 28, 2024
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Biparjoy Cyclone: तूफान के कारण कारोबार पर पड़ रहा असर, 2 लाख करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान
Biparjoy Cyclone: तूफान के कारण कारोबार पर पड़ रहा असर, 2 लाख करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान

Biparjoy Cyclone: तूफान के कारण कारोबार पर पड़ रहा असर, 2 लाख करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान

  • WRITTEN BY: Vikas Rana
  • LAST UPDATED : June 15, 2023, 9:55 am IST

Biparjoy cyclone, Inkhabar। गुजरात के तटों की तरफ बढ़ रहा चक्रवात बिपरजॉय (Biparjoy cyclone) आज बेहद खतरनाक रूप ले चुका है। तूफान के शाम चार से रात आठ बजे के बीच कच्छ के जखाऊ में टकराने की आशंका है। मौसम विभाग ने बिपरजॉय (Biparjoy cyclone) तूफान से भारी तबाही होने की चेतावनी दी है। इसके अलावा तूफान के चलते कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया गया है। इस बीच बताया जा रहा है कि बिपरजॉय तूफान के कारण व्यापार पर काफी ज्यादा व्यापक असर देखने को मिल रहा है।

तूफान के कारण कारोबार पर पड़ा बुरा असर

अनुमान है कि बिपरजॉय तूफान के कारण गुजरात में कारोबार पर बुरा असर देखने को मिल रहा है। फिलहाल सभी प्रमुख बंदरगाह बंद हैं और समुद्र से तेल का व्यापार भी ठप है। माना जा रहा है अर्थव्यवस्था को करीब 2 लाख करोड़ रुपए के नुकसान होने का अनुमान जताया गया है।

74 हजार लोगों को पहुंचाया गया शेल्टर होम

तूफान के कारण होने वाली तबाही को देखते हुए तटवर्ती 8 जिलों से 74 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर बनाए गए शेल्टर होम में पहुंचा दिया गया है। इसके अलावा चक्रवात के बाद यातायात और बिजली व्यवस्था को बहाल करने के लिए करीब एनडीआरएफ की 600 टीमें बनाई गई है

130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, चक्रवात बिपरजॉय के तट से टकराने से पहले ही महासागर में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही है। चक्रवात के तट के टकराने के समय 125-135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी, जो 150 किमी प्रति घंटे तक जा सकती है। बुधवार को भी सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में भारी बारिश हुई और तेज हवाएं चली है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में देवभूमि द्वारका, जामनगर, जूनागढ़, पोरबंदर और राजकोट में कई क्षेत्रों में 50 मिमी से भी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। 15 जून और उसके बाद इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

Biparjoy cyclone से निपटने के लिए सेना तैयार

इसके अलावा तूफान के बाद के हालात से निपटने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों से बुधवार को बात की है। उन्होंने कहा कि चक्रवात के कारण पैदा होने वाली किसी भी स्थिति या आकस्मिक अवस्था से निपटने के लिए सशस्त्र बल नागरिक अधिकारियों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन