छत्तीसगढ़: बीजापुर में IED ब्लास्ट, सीआरपीएफ की 85 बटालियन के 3 जवान घायल

बीजापुर। नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ में एक बार फिर जवानों को निशाना बनाया है। बीजापुर में सोमवार सुबह किए गए IED ब्लास्ट की चपेट में आकर सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हो गए हैं। इनमें से एक जवान की हालत गंभीर है। फिलहाल तीनों जवानों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें, ये वारदात गंगालूर थाना क्षेत्र में हुई है।

 पुलिस अफसरों ने क्या कहा ?

घटना को लेकर पुलिस अफसरों ने बताया कि, पुसनार से सीआरपीएफ 222वीं और 85वीं बटालियन के जवान सोमवार सुबह एरिया डॉमिनेशन के लिए निकले थे। जवान गंगालूर की तरफ आगे बढ़ रहे थे, इसी दौरान सुबह करीब 10:30 बजे टेकामेटा पहाड़ी के पास नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया। इसकी चपेट में आकर 222वीं बटालियन का जवान विशाल, 85वीं बटालियन के जवान रिफान साहू और अमित कुमार घायल हो गए हैं।

नक्सलियों ने पहले ही किया था आईईडी प्लांट

घायल जवानों में विशाल के हाथ, पैर के अलावा शरीर में अंदरूनी चोटें आई है। वहीं रिफान साहू के गले में चोट लगी है। जबकि 85वीं बटालियन के अमित कुमार गंभीर रूप से घायल हैं। ब्लास्ट के चलते उनका पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके अलावा सीने में भी चोटें लगी है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पहले से ही IED प्लांट कर रखा था।

Tags

3 soldiers injuredbijapurBijapur News in Hindichhattisgarh newsCRPFCRPF 85 battalionIED blast in Bijapur
विज्ञापन