Ind-Pak के रोमांचक मैच के बाद आईसीसी ने इस वजह से लगाया दोनों टीम पर जुर्माना

नई दिल्ली. एशिया कप 2022 में 28 अगस्त को भारत-पाकिस्तान का मैच था फैंस पलके बिछाए इस मैच का इंतज़ार कर रहे थे, मैच के दौरान फैंस को काफी मज़ा आया. क्योंकि यह मैच काफी दमदार हुआ था और आखिरी ओवर में भारत की धमाकेदार जीत हुई थी, लेकिन इस रोमांचक मैच के बीच दोनों […]

Advertisement
Ind-Pak के रोमांचक मैच के बाद आईसीसी ने इस वजह से लगाया दोनों टीम पर जुर्माना

Aanchal Pandey

  • August 31, 2022 6:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. एशिया कप 2022 में 28 अगस्त को भारत-पाकिस्तान का मैच था फैंस पलके बिछाए इस मैच का इंतज़ार कर रहे थे, मैच के दौरान फैंस को काफी मज़ा आया. क्योंकि यह मैच काफी दमदार हुआ था और आखिरी ओवर में भारत की धमाकेदार जीत हुई थी, लेकिन इस रोमांचक मैच के बीच दोनों ही टीमों पर जुर्माना लगाया गया है. दरअसल, आईसीसी द्वारा भारत और पाकिस्तान की टीम पर 40 फीसदी का जुर्माना लगाया गया है, यह स्लो ओवर रेट की वजह से लगाया गया है. दोनों ही टीमों ने अपनी फील्डिंग के वक्त ओवर पूरे करने में तय वक्त से ज्यादा समय लिया था इसलिए आईसीसी ने दोनों टीमों पर जुर्माना लगा दिया है.

यह जुर्माना खिलाड़ियों की मैच फीस के हिसाब से लगता है, यानी कि भारतीय टीम को इस जुर्माने से ज्यादा घाटा हुआ है क्योंकि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के मुकाबले भारतीय खिलाड़ियों की मैच की फीस ज्यादा है.

आईसीसी ने क्या कहा ?

मैच रेफरी जेफ क्रोए के मुताबिक, रोहित शर्मा और बाबर आजम दोनों ही कप्तान तय समय से तकरीबन दो ओवर पीछे चल रहे थे. आईसीसी ने अपने बयान में बताया है कि खिलाड़ियों और उनके सहयोगी स्टाफ के लिए धीमी ओवर गति से संबंधित आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के मुताबिक खिलाड़ियों पर निर्धारित समय में एक ओवर कम करने पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता और इसी चलते दोनों टीमों पर जुर्माना लगाया गया है.

आईसीसी का कहना है कि दोनों कप्तानों ने अपनी गलती मानी है और उन्हें जुर्माना मंजूर है इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं पड़ी. मैदानी अंपायर मसूदुर रहमान और रुचिरा पिल्लियागुरुगे, तीसरे अंपायर रवींद्र विमलासिरी और चौथे अंपायर गाजी सोहेल ने दोनों टीम पर यह आरोप लगाए थे जिसके बाद जुर्माना लगाया गया.

 

IND vs HK: भारत बनाम हांगकांग मैच आज, ये है मौसम अपडेट्स, पिच रिपोर्ट सहित संभावित प्लेइंग-11 से जुड़ी सारी जानकारी

Advertisement