नई दिल्ली। कांग्रेस नेता व लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी का एक वीडियो कल से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो को कुछ लोग ये कहकर फैला रहे हैं कि राहुल ने हिंदुओं को चेतावनी दी है कि जैसे ही बीजेपी की सरकार हटेगी हम याद रखने वाली कार्रवाई करेंगे। आइये जानते हैं वायरल हो रहे वीडियो में क्या है?

किसी दिन बीजेपी की सरकार जाएगी

वीडियो में राहुल गांधी कह रहे हैं कि जो ये सब कर रहे हैं, उनको ये भी सोचना चाहिए कि किसी न किसी दिन बीजेपी की सरकार बदलेगी। फिर कार्रवाई होगी और ऐसी कार्रवाई होगी कि जो हो रहा है वो फिर से कभी नहीं होगा। तो उनको भी सोचना चाहिए। कई सोशल मीडिया यूजर्स इसे यह कहकर शेयर कर रहे हैं कि राहुल ने वीडियो में सीधे-सीधे हिन्दुओं को धमकाया है। हालांकि जब हमने वीडियो की छानबीन की तो यह आसानी से मिल गई और इसकी सच्चाई भी पता चल गई।

जानिए वीडियो की हकीकत

वीडियो 29 मार्च 2024 की है। राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया पर यह वीडियो पोस्ट कर रखी है। उसके एक छोटे से क्लिप को काटकर वायरल किया जा रहा है। पूरा वीडियो देखने के बाद पता चलता है कि राहुल गांधी ED और CBI की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर ये इन्स्टिट्यूशन ठीक से अपना काम करते तो ये नहीं होता। जो ये सब कर रहे हैं उनको ये भी सोचना चाहिए कि किसी न किसी दिन बीजेपी की सरकार बदलेगी और तब मैं कार्रवाई करूंगा। हमारे फैक्टचेक में राहुल गांधी का फैलाया जा रहा वीडियो गलत साबित हुआ है।

 

बांग्लादेश का हुलिया बदल देगा भारत! तनातनी के बीच मोदी ने यूनुस को दिया कड़ा संदेश, नहीं तो…