नई दिल्लीः राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के बीच जुबानी जंग छिड़ गई, जब संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर विपक्ष शासित राज्यों में सरकारें गिराने का आरोप लगाया। राज्यसभा में ‘संविधान पर चर्चा’ दौरान सिंह ने कहा, “वे दलितों को मंदिरों में प्रवेश नहीं करने देते। उनकी मानसिकता साफ है। जब अयोध्या मंदिर का शिलान्यास हुआ, तब हमारे पीएम, यूपी के सीएम और राज्यपाल मौजूद थे, लेकिन तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को नहीं बुलाया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को मंदिर के उद्घाटन के लिए इसलिए नहीं बुलाया गया, क्योंकि वह दलित और आदिवासी समुदाय से हैं। आरएसएस का कोई प्रमुख दलित या आदिवासी समुदाय से क्यों नहीं आया? उन्हें इसका जवाब देना चाहिए।”
संजय सिंह ने कहा कि पूरे देश में वे खरीद-फरोख्त और जोड़-तोड़ करके सरकारें गिराते हैं। यह देश बाबा साहब के संविधान के अनुसार चलेगा, मोदी या अमित शाह के आदेश के अनुसार नहीं। किसी ने ट्रेजरी बेंच से जेल की बात कही। इस पर संजय सिंह ने कहा कि ये धमकियां मत दीजिए। जिस दिन सत्ता बदलेगी, एक भी व्यक्ति नहीं बचेगा। सिर्फ तीन घंटे के लिए ईडी-सीबीआई दे दो, मैं सबको जेल भेज दूंगा।
सिंह पर पलटवार करते हुए नड्डा ने कहा कि संजय सिंह ने कहा है कि हमने सरकारें गिराईं। हम मध्य प्रदेश में पांचवीं बार चुने गए। हमने उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार सरकार बनाई। आपने महाराष्ट्र की बात की। महाराष्ट्र में हमें भारी जीत मिली। हम लोगों के आशीर्वाद से हैट्रिक बना रहे हैं और वह समय दूर नहीं जब हम दिल्ली में भी (सत्ता में) आएंगे।
Also Read- सत्ता में अंधे यूनुस ने कर दी बड़ी गलती; पश्चिम बंगाल, असम और त्रिपुरा को…
टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. यह मैच पाकिस्तान के सिर्फ तीन शहरों…
मूली के पत्तों को अक्सर बेकार समझकर फेंक दिया जाता है, लेकिन ये पत्ते सेहत…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ी आकाशदीप चर्चा में रहे. बता…
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल बीजिंग के दौरे पर हैं। यह बैठक 5…
बता दें की लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि घर में मेहमान बनकर आए…
झारखंड के गुमला जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…