नई दिल्लीः मध्य प्रदेश के आष्टा के शांति नगर में व्यापारी मनोज परमार ने अपनी पत्नी के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। हाल ही में ईडी ने मनोज परमार के घर पर छापा मारा था। पुलिस को उसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मध्य प्रदेश दौरे के दौरान मनोज परमार के बच्चों ने राहुल गांधी को गुल्लक भेंट की थी। मनोज परमार द्वारा पत्नी के साथ आत्महत्या करने के मामले को लेकर राजनीति गरमा गई है। प्रदेश कांग्रेस नेताओं ने ईडी से निष्पक्ष जांच की मांग की है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने व्यापारी मनोज की मौत को सरकारी हत्या करार देते हुए कहा कि मृतक मनोज की मौत के लिए भाजपा और ईडी जिम्मेदार है। यह सरकारी हत्या है।
मनोज परमान का सुसाइड नोट वायरल हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया है कि अधिकारी बार-बार कहते रहे कि अगर आप और आपका परिवार भारतीय जनता पार्टी में होता तो आपके खिलाफ कोई मामला नहीं बनता। अगर मामला निपटाना हो तो बच्चों को बीजेपी ज्वॉइन कराओं वरना इतनी धाराएं लगाएंगे कि राहुल गांधी पीएम बनने के बाद भी नहीं हटा पाएगा।
उन्होंने लिखा कि 2017 से मैं एक ही घटना की दो एफआईआर का ट्रायल सेशन कोर्ट आष्टा और सीबीआई कोर्ट भोपाल में झेल रहा हूं, जिसमें आष्टा कोर्ट का फैसला फरवरी 2023 में हुआ है और इसकी दूसरी एफआईआर का ट्रायल अभी सीबीआई कोर्ट भोपाल में चल रहा है और तीसरी बार ईडी प्रवर्तन निदेशालय ने 05/12/24 को सुबह 5 बजे मेरे घर पर छापा मारा जिसमें उन्होंने पूरे घर की तलाशी ली।
मनोज परमान ने लिखा कि जब सुबह ईडी के अधिकारी मेरे घर आए तो सबसे पहले उन्होंने मेरे घर के कैमरे बंद कर दिए और संजीत कुमार साहू जी ने घर के सभी लोगों के साथ मिलकर मेरे साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी और सभी के फोन छीन लिए और मेरे बच्चों और पत्नी को एक कमरे में बंद कर दिया और गंदे जूतों से पूरे घर की तलाशी लेने लगे।
उन्होंने लिखा कि मेरे बार-बार अनुरोध करने के बावजूद मुझे पूरे दिन अन्न का एक दाना भी खाने नहीं दिया गया और वे सभी लोग बाहर से खाना मंगवाकर खाते रहे, यहां तक कि अगर मुझे बाथरूम जाना होता तो संजीत कुमार साहू दरवाजा खोलकर सामने खड़े हो जाते और मुझे शौचालय ले जाते। उन्होंने लिखा कि कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं और खासकर राहुल जी से निवेदन है कि ईडी हम जैसे लोगों को आपसे जुड़कर कांग्रेस के लिए काम करने पर परेशान कर रही है, जिसके कारण आज मुझे आत्महत्या करनी पड़ रही है।
ये भी पढ़ें- ‘हंस रहे हो, शर्म करो’, भाषण के दौरान हंसने लगे भाजपा सांसद, प्रियंका ने लगाई…
वीर सावरकर पर टिप्पणी करना राहुल को पड़ा भारी, कोर्ट ने भेजा 10 जनवरी को…
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…