पटना. बिहार के पश्चिमी चंपारण में हमसफर एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई है, दरअसल यह ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से चलकर बिहार के कटिहार जा रही थी इसी दौरान चंपारण में बड़ा हादसा हो गया. हमसफ़र एक्सप्रेस की दो बोगियां पटरी से उतर गई जिसके बाद यात्रियों में कोहराम मच गया. […]
पटना. बिहार के पश्चिमी चंपारण में हमसफर एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई है, दरअसल यह ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से चलकर बिहार के कटिहार जा रही थी इसी दौरान चंपारण में बड़ा हादसा हो गया.
हमसफ़र एक्सप्रेस की दो बोगियां पटरी से उतर गई जिसके बाद यात्रियों में कोहराम मच गया. हालांकि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है और कहा जा रहा है कि हादसा होते-होते टल गया. यह ट्रेन दुर्घटना पश्चिमी चंपारण के बगहा इलाके में हुई है, बताया जा रहा है कि ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद आवाजाही ठप्प हो गई है.
वहीं ट्रेन हादसा होने के बाद रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, आइए आपको बताते हैं. हरिनगर – 7979789404, नरकटियागंज – 7206936798, समस्तीपुर -9771428963, इन नंबरों पर फोन कर आप अपने परिजनों के बारे में जानकारी ले सकते हैं.
इस हादसे को लेकर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि समस्तीपुर मंडल के पनियहवा-नरकटियागंज रेलखंड पर आज करीब 3 बजे हरिनगर से गुजरते समय गाड़ी संख्या 15706 दिल्ली-कटिहार चंपारण हमसफर एक्सप्रेस का एस-1 और एस-2 कोच पटरी से उतर गई, वहीं रेलवे की तरफ से बताया गया है कि दुर्घटना में किसी भी यात्री को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है. इसके अलावा रक्सौल और नरकटियागंज से दुर्घटना राहत यान घटना स्थल पर पहुँच गई है.
विकास को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा विज्ञान : प्रधानमंत्री
Delhi News: मुंडका में सीवर साफ करने उतरे सफाई कर्मी की मौत, बचाने गए गार्ड का भी घुटा दम