New Delhi Railway Station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रविवार रात को हालात बेकाबू हो गए. जब कई प्रमुख ट्रेनों के प्रस्थान में देरी के कारण प्लेटफॉर्म नंबर 12 और 13 पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो गई. इस दौरान स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि किसी भी तरह की घटना या चोट की खबर सामने नहीं आई है.
ट्रेनों की देरी से बिगड़े हालात
रविवार रात को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शिव गंगा एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, जम्मू राजधानी एक्सप्रेस, लखनऊ मेल और मगध एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनों के प्रस्थान में देरी हुई. इस वजह से प्लेटफॉर्म नंबर 12 और 13 पर हजारों यात्री जमा हो गए. शिव गंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से एक घंटे से अधिक देरी से रवाना हुई. जबकि मगध एक्सप्रेस को उस समय प्लेटफॉर्म पर भी नहीं लाया गया था. स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पहले से ही प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी. जिसने भीड़ को और बढ़ा दिया. जम्मू राजधानी और लखनऊ मेल जैसी ट्रेनों की देरी ने स्थिति को और गंभीर बना दिया.
भीड़ ने बढ़ाई यात्रियों की परेशानी
प्लेटफॉर्म पर इतनी भीड़ थी कि यात्रियों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालात इस कदर बिगड़ गए कि यह पिछले महाकुंभ के दौरान देखी गई भीड़ प्रबंधन की चुनौतियों की याद दिलाने लगे. हालांकि. रेलवे और दिल्ली पुलिस ने तुरंत कदम उठाते हुए भीड़ नियंत्रण के उपाय लागू किए. जिससे स्थिति को काबू में लाया गया. रेलवे मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ थी. लेकिन भगदड़ या भगदड़ जैसी कोई स्थिति नहीं बनी. अनारक्षित यात्रियों को होल्डिंग एरिया से ले जाने के प्रोटोकॉल का इस्तेमाल किया गया.’
रेलवे का दावा-स्थिति अब सामान्य
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि कुछ ट्रेनों के देरी से चलने के कारण अतिरिक्त भीड़ जमा हो गई थी. अब कई ट्रेनें अपने गंतव्य के लिए रवाना हो चुकी हैं और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. दिल्ली पुलिस ने भी पुष्टि की कि इस दौरान किसी भी यात्री को चोट नहीं लगी है.