Satish kaushik Death: निर्देशक के तौर पर हुई शुरुआत, जानिए कैसे एक्टर से डायरेक्टर बने सतीश कौशिक

नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और जाने-माने डायरेक्टर satish kaushik का 67 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया। इसकी जानकारी उनके दोस्त अनुपम खेर ने ट्वीट के जरिए दी। अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए कहा कि,  जानता हूं कि मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है। लेकिन यह बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था।

नामी कॉलेजों से ली शिक्षा

बता दें, सतीश कौशिक ने अभिनय की पढ़ाई नामी कॉलेज नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा और एफटीआईआई जैसे संस्थानों से की थी। सतीश कौशिक ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत बतौर सह निर्देशक के तौर पर की। वह साल 1983 में आई शेखर कूपर की फिल्म मानसून में सब निर्देशक थे। इस फिल्म में सतीश कौशिक ने अभिनय भी किया था। इसके बाद उन्होंने कल्ट फिल्म “जाने भी दो यारों में” अभिनय किया। इस फिल्म के लिए उन्होंने सह निर्देशन और डॉयलाग भी लिखे थे।

गोविंदा – सतीश की जोड़ी रही बेमिसाल

इसके बाद सतीश कौशिक ने बतौर निर्देशक फिल्म “रूप की रानी चोरों का राजा” से डेब्यू किया था। इस फिल्म में अनिल कूपर और श्रीदेवी ने काम किया था। इसके बाद सतीश कौशिक ने हम आपके दिल में रहते हैं, तेरे नाम, शादी से पहले और कागज सहित कई शानदार फिल्मों का निर्देशन किया था। बेहतरीन निर्देशक के अलावा सतीश कौशिक बेहतरीन कॉमेडियन कलाकार भी थे। उन्होंने गोविंदा के साथ कई फिल्मों में कॉमेडी किरदार किए थे, जिनको लेकर उन्होंने खूब सुर्खिया बटोरी थी।

बता दें, सतीश कौशिक हमेशा अपने पिता से कहते थे कि मुझे अखबार में अपना नाम छपवाना है। मेरा नाम अखबार में जरूर आना चाहिए और इसी सपने को पूरा करते हुए सतीश कौशिक अभिनेता बन गए।

Tags

actor satish kaushikdirector satish kaushik career analysisSatish Kaushiksatish kaushik actorsatish kaushik apologisesatish kaushik biographysatish kaushik boney kapoorsatish kaushik careersatish kaushik comedysatish kaushik director
विज्ञापन