झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने में कुछ घंटों का समय रह गया है. इस बीच बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता पोलिंग बूथ और विधानसभा लेवल पर जो काम करते रहे हैं. उन लोगों से हमें जो जानकारी प्राप्त हुआ है उस आधार पर मैं ये कह सकता हूं कि बीजेपी और एनडीए गठबंधन को 51+ सीटें मिलने वाली है.
नई दिल्ली: झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने में कुछ घंटों का समय रह गया है. राजनीतिक दलों की धड़कने तेज हो गई है. इस बीच, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि एनडीए को 50 से अधिक सीटें मिलेंगी. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता पोलिंग बूथ और विधानसभा लेवल पर जो काम करते रहे हैं. उन लोगों से हमें जो जानकारी मिली है उस आधार पर मैं ये कह सकता हूं कि बीजेपी और एनडीए गठबंधन को 51+ सीटें मिलने वाली है.
उन्होंने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए कामों पर भरोसा है, खासकर माताओं-बहनों के लिए, और इसीलिए महिलाओं ने बड़ी संख्या में वोट किया है. जेएमएम पर किसी को भरोसा नहीं है. उन्होंने पहले कहा था कि वह महिलाओं को हर महीने 2000 रुपये देंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.
इससे पहले ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजों में दावा किया गया था कि झारखंड में बीजेपी की सरकार बनने वाली है. मैट्रिक्स एग्जिट पोल में कहा गया कि झारखंड में एनडीए को 42-47 सीटें मिल सकती हैं, वहीं सत्तारूढ़ जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी महागठबंधन को 25-30 सीटों से ही संतोष करना होगा. ‘पीपुल्स पल्स’ के एग्जिट पोल में एनडीए को 44-53 सीटें और इंडिया गठबंधन को झारखंड में 25-37 सीटें मिलते हुए दिखाया गया है.
आपको बता दें कि झारखंड में दो चरणों में चुनाव हुए. पहले चरण में झारखंड की 43 सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग हुई थी. दूसरे और अंतिम चरण में 20 नवंबर को झारखंड की 38 सीटों पर वोट डाले गए. नतीजें 23 नवंबर को घोषित होंगे.
ये भी पढ़े: Jaguar का बदला Logo, Elon Musk ने पूछा लिया ऐसा सवाल कि आ गया चाय पर चर्चा का निमंत्रण