Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • बचपन में पढ़ने में कैसे थे छोटे से मोदी, स्कूल में कौन करता था उन्हें नोटिस?

बचपन में पढ़ने में कैसे थे छोटे से मोदी, स्कूल में कौन करता था उन्हें नोटिस?

पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया है। उसमें उन्होंने कई इंटरेस्टिंग तो कई दिल को छू जाने वाली बात कही है।

Advertisement
PM Narendra Modi Podcast
  • January 10, 2025 4:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 hours ago

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला पॉडकास्ट रिलीज हो गया है। उन्होंने जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत को अपना पहला पॉडकास्ट करने का मौका दिया है। वीडियो में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया है। उसमें वो कई इंटरेस्टिंग तो कई दिल को छू जाने वाली बात कही है। पीएम ने ये भी बताया कि वो बचपन में पढ़ने में कैसे थे।

नोटिस लायक नहीं थी बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटरव्यू में कहा कि वह बचपन में सामान्य स्टूडेंट थे। कोई उन्हें नोटिस करे, ऐसा उनमें कुछ नहीं था। लेकिन फिर भी उनके टीचर उनसे बहुत प्यार करते थे। उन्होंने एक किस्से का जिक्र करते हुए कहा कि मेरे एक शिक्षक एक दिन पिता जी से मिलने आए। उन्होंने मेरे पिता जी से कहा कि मेरे अंदर एक टैलेंट है लेकिन मैं ध्यान केंद्रित नहीं करता हूं। मेरे टीचर को मेरे से बहुत उम्मीद थी लेकिन ज्यादा पढ़ने और कॉम्प्टिशन ऐलिमेंट से मैं दूर भागता था। हालांकि पीएम मोदी ने भी बताया कि वो नई एक्टिविटी या कुछ अलग करने में मन लगाते थे।

नहीं दिखी दोस्ती

निखिल कामत के साथ पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कम उम्र में ही घर छोड़ दिया था। इस वजह से स्कूली दोस्तों से ज्यादा जुड़े नहीं रह पाएं। उन्होंने भावुक स्वर में कहा कि उनके जीवन में कोई तू कहने वाला नहीं बचा है। जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री बना तो स्कूली दोस्तों को मिलने के लिए बुलाया। करीब 35 लोग आएं लेकिन बातचीत में दोस्ती नजर नहीं आई। मैं उनमें अपना दोस्त देखा लेकिन वो मेरे अंदर सीएम देख रहे थे।

 

पहले पॉडकास्ट में भावुक हुए मोदी, बोले-दोस्तों में नहीं दिखी दोस्ती, तू कहने वाला भी नहीं रहा कोई

योगी का बड़ा ऐलान- महाकुंभ में मुसलमानों का करेंगे स्वागत लेकिन करना पड़ेगा यह काम

Advertisement