पंजाब: अमृतपाल मामले में होशियारपुर पुलिस ने एक NRI को किया गिरफ्तार

चंडीगढ़। अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब पुलिस लगातार कोशिश कर रही है। अमृतपाल सिंह को आखिरी बार 28 मार्च को होशियारपुर के गांव मरनाइयां में देखा गया था। जिसके बाद आज जाकर पुलिस को सफलता मिली है। बता दें, पुलिस ने जसविंदर सिंह पांगली नाम के एक NRI को गिरफ्तार किया है, जो फगवाड़ा के नजदीक गांव जगतपुर जट्टा का रहने वाला बताया जा रहा है।

बता दें, जसविंदर सिंह की गिरफ्तारी 19 नवंबर को एफआईआर के सिलसिले में की गई है, जो अमृतपाल के फरार होने के बाद होशियारपुर के थाना मेहटीयाना में दर्ज की गई थी। जसविंदर सिंह पांगली पर आरोप है कि इसने अमृतपाल को गांव मरनाइयां से भागने में मदद की थी। यह भी बताना जरूरी है कि, जसविंदर सिंह पांगली पिछले कई सालों से ऑस्ट्रेलिया में रहता है, अब भारत आया था और 17 अप्रैल को वापस ऑस्ट्रेलिया जाने वाला था। उससे पहले ही होशियारपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

28 मार्च को हुआ था फरार

28 मार्च की शाम को 8 बजे के करीब अमृतपाल सिंह और उसका साथी पप्पलप्रीत सिंह गांव मरनाइयां से फरार हो गया था और पुलिस उसे दिन-रात लगातार ढूंढने के लिए इलाके में छानबीन कर रही है। इसके अलावा अमृतपाल की तलाश को लेकर पुलिस द्वारा लगातार सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाली जा रही हैष साथ ही संदिग्धों को हिरासत से लेकर पूछताछ भी की जा रही है।

Tags

amritpal singhAmritpal Singh escapedkhalistani supporter amritpal singhPunjab PoliceSeparatist leaderWaris Punjab De chiefWaris Punjab De chief Amritpal Singh
विज्ञापन