जयपुर। राजस्थान के फतेहपुर शेखावटी के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है.

टायर फटने से अनियंत्रित हुई पिकअप

बता दें कि फतेहपुर शेखावाटी के पास 27 जुलाई यानी गुरुवार को एक पिकअप और कार में टक्कर हो गई। ये टक्कर इतनी भयानक थी कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सदर पुलिस ने बताया कि ये घटना दोपहर साढ़े तीन बजे की है. पिकअप वाहन में भेड़ और बकरियां भरी हुई थी और ये रतनगढ़ से सीकर की तरफ जा रही थी. वहीं दूसरी तरफ कार फतेहपुर से रतनगढ़ की तरफ जा रही थी. होटल अनोखी हट के पास पिकअप का टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और कार से टकरा गई.