Biparjoy Cyclone, Inkhabar। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गुरुवार शाम गुजरात में जखाऊ तट से टकराया था। तट से टकराने के बाद गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र को इस तूफान ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। यहां भारी बारिश और तेज हवाओं की वजह से कई पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए है। अलग-अलग घटनाओं में […]
Biparjoy Cyclone, Inkhabar। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गुरुवार शाम गुजरात में जखाऊ तट से टकराया था। तट से टकराने के बाद गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र को इस तूफान ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। यहां भारी बारिश और तेज हवाओं की वजह से कई पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए है। अलग-अलग घटनाओं में कुछ लोगों की मौत हुई है, जबकि कई घायल हुए हैं। इस बीच आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कच्छ पहुंच चुके है, यहां वे तूफान से प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। ।
बता दें कि, दक्षिण-पूर्व अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान एक दिन पहले गुजरात के तट से टकराने के बाद कल शुक्रवार (16 जून) को आगे बढ़ गया और पीछे तबाही के निशान छोड़ गया । तूफान के बाद होने वाले नुकसान का आकलन करना अभी मुश्किल है, लेकिन हर तरफ टूटे घर, उखड़े बिजली के खंभे हालात बता रहे हैं। इतना ही नहीं तकरीबन 600 पेड़ सड़कों पर गिर गए जिन्हें अब हटाया जा रहा है।
उधर, आईएमडी ने आज शनिवार (17 जून) सुबह जानकारी दी है कि गुजरात के तटीय क्षेत्रों में दस्तक देने के बाद चक्रवात ‘बिपरजॉय’ कमजोर होकर गहरे दबाव में बदल गया है। इसके अगले 12 घंटों में ‘दबाव’ में बदलने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात दक्षिण पूर्व पाकिस्तान के ऊपर कल शुक्रवार देर रात 11:30 बजे ‘डीप डिप्रेशन’ में कमजोर हो गया।