चंडीगढ़। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को पंजाब और हरियाणा में दो रैलियों को संबोधित करेंगे। कुछ ही देर में वह गुरदासपुर पहुंचने वाले है। पंजाब में अमित शाह की रैली से पहले कौमी इंसाफ मोर्चा के नेताओं समेत कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया है। इसके अलावा प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है। हरियाणा सरकार ने गृहमंत्री की सुरक्षा को लेकर 13 एसपी और करीब 30 डीएसपी, पांच आरएएफ की टुकड़ियों को तैनात किया है।
अमित शाह की रैली को लेकर गुरदासपुर के एसएसपी हरीश दयामा ने रैली स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि गृहमंत्री की रैली को देखते हुए अन्य जिलों से भी पुलिस फोर्स को बुलाया गया है। इसके अलावा रैली स्थल के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीमें को भी तैनात किया गया है।
बंदी सिखों की तुरंत रिहाई और श्री गुरु ग्रंख साहिब की बेअदबी मुद्दे पर कौमी इंसाफ मोर्चा ने रैली में दाखिल होकर प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। जिसके चलते कई दिनों से इसे लेकर पोस्टर भी बांटे जा रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने कौमी इंसाफ मोर्चा के कई नेताओं को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा हरियाणा पुलिस ने रोहतक में सामाजिक कार्यकर्ता नवीन जयहिंद को भी हिरासत में लिया है। जयहिंद ने अमित शाह से रैली में जाकर गृहमंत्री से पांच सवाल पूछने की मांग की थी। जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…