• होम
  • Breaking News Ticker
  • चेपॉक में इतिहास रच दिया! 17 साल बाद बेंगलुरु की धमाकेदार जीत, चेन्नई को 50 रन से हराया

चेपॉक में इतिहास रच दिया! 17 साल बाद बेंगलुरु की धमाकेदार जीत, चेन्नई को 50 रन से हराया

CSK vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रनों से हरा दिया है. यह IPL 2025 में आरसीबी की लगातार दूसरी जीत है.

CSK VS RCB
inkhbar News
  • March 28, 2025 11:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 days ago

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 33 रनों से हराकर IPL 2025 में बड़ी जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 196 रन बनाए, जिसके जवाब में CSK की टीम 147 रन पर ही सिमट गई। यह IPL 2025 में चेन्नई की पहली हार है, इससे पहले उसने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया था।

17 साल बाद टूटा चेपॉक का रिकॉर्ड

चेन्नई के घरेलू मैदान, चेपॉक स्टेडियम, को CSK का दुर्ग माना जाता है, जहां RCB की पिछले 17 सालों से हार का सिलसिला चल रहा था। आखिरी बार बेंगलुरु ने यहां 2008 में 14 रनों से जीत दर्ज की थी। इसके बाद दोनों टीमें चेपॉक में 8 बार भिड़ीं, लेकिन हर बार चेन्नई ने बाज़ी मारी। इस बार रजत पाटीदार की कप्तानी में RCB ने इतिहास बदल दिया और चेपॉक में CSK को शिकस्त देने में सफल रही।

RCB की दमदार शुरुआत

यह IPL 2025 में RCB की लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले बेंगलुरु ने अपने पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया था। इस जीत के साथ RCB ने टूर्नामेंट में अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर दी है।

फीके पड़े CSK के सितारे

चेन्नई सुपर किंग्स की हार की कहानी तभी लिखी जा चुकी थी जब उनके स्पिनर्स महंगे साबित हुए। रविचंद्रन अश्विन ने 2 ओवर में 22 रन लुटा दिए, जबकि रवींद्र जडेजा 3 ओवर में 37 रन देकर कोई विकेट नहीं ले पाए। नूर अहमद ने 3 विकेट झटके, लेकिन 9 की इकॉनमी रेट से रन खर्च किए, जिससे चेन्नई की मुश्किलें कम नहीं हुईं।

बल्लेबाज भी नहीं दिखा सके दम

जब बल्लेबाजी की बारी आई, तो चेन्नई के मिडिल ऑर्डर ने पूरी तरह निराश किया। रचिन रवींद्र ने 41 रन बनाए, लेकिन वह टीम को जीत की राह पर नहीं ला सके। हालांकि, एमएस धोनी ने 16 गेंदों में 30 रन की तूफानी पारी खेलकर फैंस का दिल जीत लिया। आखिरी ओवरों में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के जड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

Read Also: धोनी ने फिर किया कमाल! बिजली की तेजी से उड़ाया स्टंप, 0.10 सेकंड से में किया कारनामा, फिल सॉल्ट को भेजा पवेलियन

Tags

IPL 2025