Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • मुसलमानों के गढ़ में हिंदू बेटी ने खिलाया कमल, किश्तवाड़ में बीजेपी को मिला ‘शगुन’

मुसलमानों के गढ़ में हिंदू बेटी ने खिलाया कमल, किश्तवाड़ में बीजेपी को मिला ‘शगुन’

नई दिल्ली। 10 साल बाद जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव में NC और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है। गठबंधन 48 सीटों पर आगे चल रहा है तो बीजेपी 29 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। जम्मू संभाग में आने वाली किश्तवाड़ सीट से भाजपा की शगुन परिहार ने जीत दर्ज की है। […]

Advertisement
Shagun Parihar
  • October 8, 2024 4:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली। 10 साल बाद जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव में NC और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है। गठबंधन 48 सीटों पर आगे चल रहा है तो बीजेपी 29 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। जम्मू संभाग में आने वाली किश्तवाड़ सीट से भाजपा की शगुन परिहार ने जीत दर्ज की है। शगुन आतंकी हमले में अपने पिता और चाचा को गंवा चुकी है।

मुस्लिम इलाके में जीतीं हिंदू

29 वर्षीय शगुन परिहार ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के सज्जाद अहमद किचलू को 521 वोटों से हराया। पीडीपी ने यहां से फिरदौस अहमद टाक को अपना उम्मीदवार बनाया था। शगुन को 29,053 वोट मिले, दूसरे नंबर पर सज्जाद अहमद को 28,532 और तीसरे नंबर पर फिरदौस अहमद को 28,056 वोट मिले। इस तरह से मुस्लिम बहुल इलाके में परिहार ने जीत हासिल करके बीजेपी को शगुन दे दिया।

खून का कतरा-कतरा किश्तवाड़ को दिया

किश्तवाड़ से टिकट मिलने के बाद शगुन ने कहा था कि वह काला दिन आज भी मेरी आंखों में है जब आतंकियों ने मेरा घर वीरान कर दिया। मेरे परिवार ने खून का कतरा-कतरा किश्तवाड़ को दिया। यह चुनाव मैं उनके लिए लड़ रही हूँ। आज जीत मिलने के बाद शगुन बोलीं कि सुरक्षा कारणों से सेना के कई जवान मारे गए। मैंने अपने पिता को खो दिया। मेरी पहली कोशिश होगी कि यहां हर घर में खुशहाली हो।

 

हरियाणा: राहुल की इस गलती ने जीता-जिताया चुनाव हरवा दिया, 15 दिन में सब खराब हो गया

केजरीवाल ने राहुल को हरवाया हरियाणा चुनाव, AAP सांसद ने खुद ही खुलासा कर दिया

 

 

Advertisement