शिमला। मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी का दौर जारी है इसी बीच हिमाचल प्रदेश के मनाली में अप्रैल महीनें में भी बर्फबारी देखने को मिल रही है। बता दें, पिछले 24 घंटे में मनाली में रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद अब बर्फबारी शुरू हो गई है। मनाली के अलावा अटल टनल के पास भी भारी हिमपात हुआ है।
बता दें, पश्चिमी विक्षोभ के चलते बीते 24 घंटे से मनाली और आसपास के इलाकों में मौसम खराब है। यहां लगातार बारिश का दौर जारी है। आज सुबह से ही अटल-टनल, सोलंग वैली और रोहतांग के आस-पास वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। वहीं, आईएमडी हिमाचल प्रदेश की ओर से ट्वीट किया गया है, जिसमें राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में अगले दो से तीन घंटे तक हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। आईएमडी हिमाचल की ओर से राज्य के अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि, भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की चेतावनी भी दी गई है।
मौसम विभाग की ओर से जारी किए मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, अगले तीन दिन 19, 20 और 21 अप्रैल को लाहौल-स्पीति और किन्नौर को छोड़कर ज्यादातर क्षेत्रों में भारी बारिश, आंधी और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं बात मैदानी इलाकों की करें तो आज बुधवार को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक आज बुधवार और कल गुरुवार को हल्की बरसात की उम्मीद लगाई जा रही है। IMD के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का प्रभाव 19 और 20 अप्रैल को दिखेगा। इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
अखिलेश यादव ने कहा कि सदन परिसर में सभापति सर्वोच्च होता है, फिर भी बीजेपी…
पंजाब के मोहाली जिले में शनिवार को तीन मंजिला बिल्डिंग गिर गई. इसके मलबे में…
GST काउंसिल ने शनिवार को पॉपकॉर्न को तीन तरह के टैक्स स्लैब में डाल दिया…
नशा इंसान से वह सब करवा लेता है, जो उसने कभी सोचा भी नहीं होता।…
संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन प्रियंका गांधी वाड्रा और बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी…
इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी खाड़ी देश के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे।…