Himachal Pradesh: मंडी में भूस्खलन के चलते बंद मंडी-मनाली रोड को फिर से खोला गया

Himachal Pradesh, Inkhabar। पिछले 20 घंटे से बंद पड़े मंडी मनाली रोड में एक बार फिर वाहनों की आवाजाही शुरू हो चुकी है। बता दें, हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में पिछले 2 दिन से बारिश हो रही है, जिसके चलते मंडी को मनाली से जुड़ने वाली मुख्य सड़क पर भूस्खलन होने के कारण रास्ता […]

Advertisement
Himachal Pradesh: मंडी में भूस्खलन के चलते बंद मंडी-मनाली रोड को फिर से खोला गया

Vikas Rana

  • June 26, 2023 6:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

Himachal Pradesh, Inkhabar। पिछले 20 घंटे से बंद पड़े मंडी मनाली रोड में एक बार फिर वाहनों की आवाजाही शुरू हो चुकी है। बता दें, हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में पिछले 2 दिन से बारिश हो रही है, जिसके चलते मंडी को मनाली से जुड़ने वाली मुख्य सड़क पर भूस्खलन होने के कारण रास्ता बंद हो गया था।

20 घंटे की मेहनत के बाद खोला गया रोड

रोड को खोले जाने पर इंस्पेक्टर सकीनी कपूर ने बताया कि, मंडी में भूस्खलन के चलते बाधित मंडी-मनाली रोड को वाहनों के लिए फिर से खोल दिया गया है। 20 घंटे की मेहनत के बाद हम एक साइड से रास्ता खोलने में सफल हो पाए हैं। कुछ देर में दूसरी तरफ से वाहनों के लिए रास्ता शुरू कर दिया जाएगा।

Himachal Pradesh के शिमला में फटा बादल

इससे पहले रविवार को शिमला के रामपुर तहसील में सरपारा गांव में बादल फट गया था। बादल फटने से आई बाढ़ के कारण किसानों की कई बीघा फसल को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा था। वही बाढ़ में 14 मेगावाट की ग्रीन प्रोजेक्ट की पेनस्टॉक लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई थी।

कुल्लू में बारिश ने मचाया कहर

कुल्लू जिला मुख्यालय के समीप दोहरनाला क्षेत्र में शनिवार रात को भारी बारिश के चलते मौहल खड्ड में बाढ़ आ गई। खड्ड में बाढ़ आने से नरोणी गांव के पास एक दर्जन वाहन बाढ़ की चपेट में आए है। जबकि कुछ वाहनों को रात में ही निकाला गया है। बता दें, मानसून की पहली बारिश से आई बाढ़ की जिल्ला कुल्लू में इस साल की ये पहली घटना है।

Advertisement