शिमला। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के सलूणी उपमंडल में बादल फटा है। बादल के फटने से इलाके में बाढ़ जैसे हालात बने हुए है। मामले पर चंबा के अतिरिक्त उपायुक्त अमित मेहरा ने कहा कि सलूणी उपमंडल में बादल के फटने से सड़कों और खेतों में काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। पूरी जानकारी आने के बाद राहत फंड पर निर्णय लिया जाएगा।
वहीं डलहौजी से भाजपा विधायक डीएस ठाकुर ने बताया कि भारी बारिश से उपमंडल सलूनी के विभिन्न क्षेत्रों में भारी नुकसान की जानकारी मिली है। वहीं लोगों को घरों से न निकलने की सलाह दी गई है। इसके अलावा लोगों को नदी-नालो के किनारे जाने से भी मना कर दिया गया हैं।
कुल्लू में भी फटा था बादल
इससे पहले 17 जुलाई को भी कुल्लू के एक गांव में बादल फटने से एक शख्स की मौत हुई थी और साथ ही 3 लोग घायल हुए थे। साथ ही 9 गाड़ियों को नुकसान हुआ था। बता दें, हिमाचल मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए चंबा, कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर सोलन में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य में जुलाई महीने में अभी तक 284.1 मिलीमीटर (मिमी) बरसात हुई है, जो सामान्य बारिश यानी 110.4 मिलीमीटर से 157 फीसदी ज्यादा है।