शिमला. गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान हो चुके हैं, पहले चरण में 89 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी तो वहीं दूसरे चरण में 93 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. मतदान खत्म होने के बाद शाम को गुजरात और हिमाचल प्रदेश के एग्जिट पोल्स आने वाले हैं, […]
शिमला. गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान हो चुके हैं, पहले चरण में 89 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी तो वहीं दूसरे चरण में 93 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. मतदान खत्म होने के बाद शाम को गुजरात और हिमाचल प्रदेश के एग्जिट पोल्स आने वाले हैं, गुजरात और हिमाचल के साथ ही दिल्ली नगर निगम चुनाव के भी एग्जिट पोल्स आएंगे। एग्जिट पोल से ठीक पहले चुनाव आयोग ने एक आदेश जारी कर दिया है, जिसके मुताबिक हिमाचल प्रदेश के एग्जिट पोल शाम 6:30 बजे के बाद ही जारी होंगे.
हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को मतदान हुआ था, इसके नतीजे भी आठ दिसंबर को आएँगे. हिमाचल में इस बार 75 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ था, बता दें, पिछले दिनों चुनाव आयोग की टीम ने राज्य का दौरा करके चुनावी तैयारियों का जायजा लिया था. साल 2017 में हिमाचल विधानसभा की 68 सीटों के लिए 9 नवंबर को वोटिंग हुई थी. 68 सीटों वाली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल जनवरी 2023 में खत्म हो रहा है, ऐसे में इससे पहले राज्य में चुनाव होना है. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 44 सीटों पर जीत हासिल की थी तो कांग्रेस को 21 सीटों पर जीत मिली थी, वहीं बाकी 3 सीटें अन्य के खाते में आई थी. जिसके बाद भाजपा ने जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाया गया था.’ चुनाव आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि 80 साल से ज्यादा उम्र के लोग, विकलांग या कोरोना संक्रमित जो वोट देना चाहते हैं लेकिन पोलिंग बूथ तक नहीं आ सकते हैं, आयोग ऐसे वोटरों के घर जाकर उन्हें मतदान की सुविधा देगा, जिससे वो अपने मत का इस्तेमाल कर पाएंगे.
गुजरात चुनाव: पीएम मोदी ने किया मतदान, साबरमती के बूथ नंबर 177 पर डाला वोट