चंबा में बादल फटने से तबाही, 15 वर्षीय युवक की मौत

चंबा, हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में कम से कम दो गांव में बादल फटने की घटनाएं हुईं हैं, जिसमें 15 वर्षीय लड़के की मौत हो गई और कुछ मकानों को खाली भी करवाया गया है. वहीं, कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर आ रही है. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

जानकारी के मुताबिक बादल फटने से राज्य में 81 सड़के अवरुद्ध हो गई हैं और 79 बिजली ट्रांसफार्मर ठप और 13 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं. चंबा जिले के सरोग गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई है, यहाँ भूस्खलन की वजह से मकानें ढह गई. वहीं, मलबे के नीचे दबने से 15 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई.

 

राजस्थान: खाटू श्याम मेले में भगदड़, 3 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

Tags

cloudburstHeavy devastation caused by cloudburst in Chambahimachal pradeshmany houses evacuatedNational Hindi Newsone dead
विज्ञापन