हिमाचल चुनाव से पहले बागियों पर सख्त हुई भाजपा, 4 पूर्व विधायकों को पार्टी से निकाला

शिमला, हिमाचल प्रदेश में कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. चुनाव से पहले सियासी उठापटक भी जारी है, ऐसे में बागियों पर भाजपा ने सख्त रुख अपना लिया है. दरअसल, बंटवारे के बाद बागी हुए 4 पूर्व विधायकों समेत भारतीय जनता पार्टी […]

Advertisement
हिमाचल चुनाव से पहले बागियों पर सख्त हुई भाजपा, 4 पूर्व विधायकों को पार्टी से निकाला

Aanchal Pandey

  • October 31, 2022 7:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

शिमला, हिमाचल प्रदेश में कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. चुनाव से पहले सियासी उठापटक भी जारी है, ऐसे में बागियों पर भाजपा ने सख्त रुख अपना लिया है. दरअसल, बंटवारे के बाद बागी हुए 4 पूर्व विधायकों समेत भारतीय जनता पार्टी ने अपने 5 नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इसके अलावा पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष की भी प्राथमिक सदस्यता रद्द कर दी गई है और इसी के साथ इन सभी पर 6 साल तक पार्टी से जुड़ी गतिविधियों में शामिल होने की रोक रहेगी. बता दें जिन नेताओं का सस्पेंशन हुआ है, वे सभी BJP के प्रत्याशियों के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

 

Morbi Bridge: 143 साल पुराना था मोरबी पुल, राजा ने दरबार में जाने के लिए बनवाया था

विराट कोहली के कमरे का वीडियो लीक करने वाले के खिलाफ कार्रवाई, होटल ने हटाया

Tags

Advertisement