Inkhabar logo
Google News
Himachal Cloudburst: हिमाचल प्रदेश में बारिश ने मचाई तबाही, शिमला में फटा बादल

Himachal Cloudburst: हिमाचल प्रदेश में बारिश ने मचाई तबाही, शिमला में फटा बादल

Himachal Cloudburst, Inkhabar। हिमाचल प्रदेश के मंडी और शिमला जिले में पिछले 12 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। इस बीच बारिश ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है। पिछले कई घंटों से हो रही बारिश के कारण मंडी जिला की सराज घाटी में काफी नुकसान होने की जानकारी मिल रही है। वहीं, शिमला के रामपुर तहसील में सरपारा गांव में बादल फट गया है।

शिमला में फटा बादल

शिमला के रामपुर तहसील में सरपारा गांव में बादल फट गया है। भारी बारिश के चलते भूस्खलन भी हुआ है, जिससे यातायात भी प्रभावित है। बादल फटने से सबसे अधिक नुकसान सरपारा गांव के किसानों को हुआ है, स्थानीय लोगों की कई बीघा फसल इस बाढ़ में बह गई। बादल फटने से गांव में बनी 14 मेगावाट की ग्रीन प्रोजेक्ट की पेनस्टॉक लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है। इसके अलावा गांव को पानी की आपूर्ति कराने वाली पाइप भी फट गई है। वहीं बाढ़ की चपेट में एक गौशाला के आने की भी जानकारी है।

#WATCH | Himachal Pradesh: Cloudburst & heavy rain reported in Sarpara village in Rampur tehsil of Shimla. pic.twitter.com/fyQDPamDd1

— ANI (@ANI) June 25, 2023

मंडी में बारिश ने मचाया कहर

भारी बारिश के चलते मंडी जिला की सराज घाटी में काफी नुकसान हुआ है। सराज के तुंगाधार में भारी बारिश के चलते आई बाढ़ में कई वाहन बह गए है। कुल्लू जिला मुख्यालय के समीप दोहरनाला क्षेत्र में शनिवार रात को भारी बारिश के चलते मौहल खड्ड में बाढ़ आ गई। खड्ड में बाढ़ आने से नरोणी गांव के पास एक दर्जन वाहन बाढ़ की चपेट में आए है। जबकि कुछ वाहनों को रात में ही निकाला गया है। बता दें, मानसून की पहली बारिश से आई बाढ़ की जिल्ला कुल्लू में इस साल की ये पहली घटना है।

Tags

Balh Valleycloud burstcloud burst in Sarpara villageheavy rain in himachalheavy rains in MandiHimachal Monsoonhimachal newshimachal pradeshHimachal Weather UpdatemonsoonMonsoon in himachalrain in himachalSarparashimla-generaltomato crop damaged
विज्ञापन