हिमाचल प्रदेश: मनाली जा रही बस पलटी, एक छात्रा की मौत 40 अन्य घायल

शिमला: हिमाचल प्रदेश में चंडीगढ़-मनाली रोड पर बड़ा हादसा हो गया. जहां शुक्रवार सुबह एक निजी बस पलट जाने से एक लड़की की मौत हो गई.इस दुर्घटना में 40 अन्य घायल हो गए हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हादसा हरियाणा से मनाली जा रही पर्यटक बस के साथ हुआ है. बिलासपुर के उपसंभागीय […]

Advertisement
हिमाचल प्रदेश: मनाली जा रही बस पलटी, एक छात्रा की मौत 40 अन्य घायल

Riya Kumari

  • March 3, 2023 5:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

शिमला: हिमाचल प्रदेश में चंडीगढ़-मनाली रोड पर बड़ा हादसा हो गया. जहां शुक्रवार सुबह एक निजी बस पलट जाने से एक लड़की की मौत हो गई.इस दुर्घटना में 40 अन्य घायल हो गए हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हादसा हरियाणा से मनाली जा रही पर्यटक बस के साथ हुआ है. बिलासपुर के उपसंभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) अभिषेक कुमार गर्ग ने जानकारी दी कि हादसे के दौरान बस में 44 लोग सवार थे. इनमें से 35 विद्यार्थी और छह समन्वयक शामिल हैं. बताया जा रहा है कि हादसे में 40 यात्री घायल हो गए हैं वहीं हादसे में एक लड़की की जान चली गई है.

बस पलटने से एक की मौत

जानकारी के अनुसार बस में कमला नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली की 30 छात्राएं, जीजस मैरी महाविद्यालय दिल्ली की सात छात्राएं, चार टूर आयोजक और तीन बस स्टाफ सवार थे. सभी छात्राएं मनाली ट्रिप के लिए जा रही थीं. बिलासपुर शहर से करीब पांच किलोमीटर दूर कुनाला में सुबह करीब 7 बजे शुक्रवार को यह हादसा होने की खबर है. चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह हादसा हुआ है जहां छात्राओं से भरी बस मौके पर पलट गई. इस दौरान आवाज सुनकर स्थानीय लोग भी मौके पर जुट गए और उन्होंने पुलिस और एंबुलेंस को इस हादसे की सूचना दी.

 

टूर पर जा रही थीं छात्राएं

सभी घायलों को जिला अस्पताल बिलासपुर और एम्स पहुंचाया गया है. जहां एक छात्रा को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इनमें से दो अन्य छात्राओं को गंभीरता देखते हुए पीजीआई रेफर कर दिया गया है. गुरुवार शाम को छात्राएं इस बस में दिल्ली से मनाली के लिए रवाना हुए थीं। इस दौरान ये हादसा हो गया जहां मृतका की पहचान कुशांगी आर्य (20) के तौर पर हुई है. मृतका का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में किया जाएगा। बता दें, हादसे के बाद से बस चालाक फरार है जिसकी तलाश की जा रही है. घायलों को जिला प्रशासन ने आर्थिक राहत दे दी है। उपायुक्त बिलासपुर, पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग और पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने अस्पताल पहुंचकर सभी घायलों का हाल जाना. सदर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement