Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • हिजबुल्लाह ने फिर बनाया नेतन्याहू को निशाना, इजरायल में घर के पास दागी 2 मिसाइलें

हिजबुल्लाह ने फिर बनाया नेतन्याहू को निशाना, इजरायल में घर के पास दागी 2 मिसाइलें

इजरायल के उत्तरी शहर कैसरिया में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर की ओर दो फ्लैश बम दागे गए, जो बगीचे में गिरे। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक बयान में कहा गया कि उस समय घर में न तो नेतन्याहू और न ही उनका परिवार मौजूद था और किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Advertisement
हिजबुल्लाह ने फिर बनाया नेतन्याहू को निशाना, इजरायल में घर के पास दागी 2 मिसाइलें
  • November 17, 2024 9:29 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्लीः इजरायल के उत्तरी शहर कैसरिया में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर की ओर दो फ्लैश बम दागे गए, जो बगीचे में गिरे। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक बयान में कहा गया कि उस समय घर में न तो नेतन्याहू और न ही उनका परिवार मौजूद था और किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। शनिवार की घटना की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने रविवार तड़के एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि इस घटना ने ‘सभी रेड लाइन’ को पार कर लिया है। कैट्ज ने सुरक्षा और न्यायिक एजेंसियों से जरूरी कदम उठाने को भी कहा है।

‘रेड लाइन पार कर दी  हैं’

इजरायली राष्ट्रपति इसाक हर्जोग ने एक्स पर एक पोस्ट में घटना की निंदा की और कहा कि मामले की जांच चल रही है। सुरक्षा मंत्री इटमार बेन-ग्वीर ने एक्स पर कहा, ‘प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ उकसावे ने सभी सीमाएं पार कर दी हैं। आज रात उनके घर पर फ्लैश बम दागना एक और रेड लाइन पार करने जैसा है।’

अक्टूबर में हुआ था ड्रोन हमला

इससे पहले अक्टूबर में कैसरिया में प्रधानमंत्री नेतन्याहू के घर की ओर ड्रोन दागा गया था, जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ था। इससे पहले अक्टूबर में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि ईरान के प्रॉक्सी हिजबुल्लाह ने कैसरिया शहर में उनके घर की ओर ड्रोन हमला करके उनकी और उनकी पत्नी की हत्या करने की कोशिश की थी। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन इस घटना ने इस बात को उजागर किया कि भले ही इजरायल के पास अत्यधिक उन्नत वायु रक्षा प्रणाली है, लेकिन यह ड्रोन से सुरक्षित नहीं है। उत्तर में इजरायली सेना अक्टूबर 2023 से लेबनान के आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह के साथ युद्ध लड़ रही है।

Also Read- PM मोदी आज नाइजीरिया में भारतीय समुदाय को करेंगे संबोधित, UP-बिहार समेत 12 राज्यों में…

इस राजा ने नहीं देखें होते गंगा के स्तन, तो कभी नहीं होती महाभारत, कहानी…

Advertisement