इजरायल के उत्तरी शहर कैसरिया में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर की ओर दो फ्लैश बम दागे गए, जो बगीचे में गिरे। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक बयान में कहा गया कि उस समय घर में न तो नेतन्याहू और न ही उनका परिवार मौजूद था और किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
नई दिल्लीः इजरायल के उत्तरी शहर कैसरिया में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर की ओर दो फ्लैश बम दागे गए, जो बगीचे में गिरे। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक बयान में कहा गया कि उस समय घर में न तो नेतन्याहू और न ही उनका परिवार मौजूद था और किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। शनिवार की घटना की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने रविवार तड़के एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि इस घटना ने ‘सभी रेड लाइन’ को पार कर लिया है। कैट्ज ने सुरक्षा और न्यायिक एजेंसियों से जरूरी कदम उठाने को भी कहा है।
इजरायली राष्ट्रपति इसाक हर्जोग ने एक्स पर एक पोस्ट में घटना की निंदा की और कहा कि मामले की जांच चल रही है। सुरक्षा मंत्री इटमार बेन-ग्वीर ने एक्स पर कहा, ‘प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ उकसावे ने सभी सीमाएं पार कर दी हैं। आज रात उनके घर पर फ्लैश बम दागना एक और रेड लाइन पार करने जैसा है।’
इससे पहले अक्टूबर में कैसरिया में प्रधानमंत्री नेतन्याहू के घर की ओर ड्रोन दागा गया था, जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ था। इससे पहले अक्टूबर में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि ईरान के प्रॉक्सी हिजबुल्लाह ने कैसरिया शहर में उनके घर की ओर ड्रोन हमला करके उनकी और उनकी पत्नी की हत्या करने की कोशिश की थी। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन इस घटना ने इस बात को उजागर किया कि भले ही इजरायल के पास अत्यधिक उन्नत वायु रक्षा प्रणाली है, लेकिन यह ड्रोन से सुरक्षित नहीं है। उत्तर में इजरायली सेना अक्टूबर 2023 से लेबनान के आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह के साथ युद्ध लड़ रही है।
Also Read- PM मोदी आज नाइजीरिया में भारतीय समुदाय को करेंगे संबोधित, UP-बिहार समेत 12 राज्यों में…