Inkhabar logo
Google News
गुजरात के कच्छ में भारी बरसात, सामने आया वीडियो, चक्रवात बिपरजॉय को देखते हुए 23 और ट्रेन रद्द

गुजरात के कच्छ में भारी बरसात, सामने आया वीडियो, चक्रवात बिपरजॉय को देखते हुए 23 और ट्रेन रद्द

गांधीनगर: चक्रवात तूफान बिपरजॉय गुरुवार शाम गुजरात में जखाऊ तट से टकराया. तट से टकराने के बाद राज्य के कई जिलों में 115-125 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं. तूफान की वजह से राज्य में 500 से अधिक पेड़ उखड़ गए. कई बिजली के खंभे उखड़ गए, जिसकी वजह से करीब 900 गांवों में बिजली गुल हो गई है. फिलहाल कच्छ, मांडवी और सौराष्ट्र के ज्यादा हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. वहीं, गुजरात में तबाही मचाने के बाद अब चक्रवात तूफान राजस्थान की ओर बढ़ रहा है. राजस्थान में 75 से 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. वहीं इसे देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द किया गया है.

तेज हवाओं समेत भारी बरसात

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण गुजरात के कच्छ, द्वारका, मोरबी और अन्य क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ भारी बरसात हो रही है. चक्रवाती तूफान ने कच्छ जिले में कल गुरुवार की शाम को दस्तक दी थी. IMD ने बताया कि चक्रवाती तूफान के टकराने की प्रक्रिया देर शाम शुरू हो गई और साथ ही ये प्रक्रिया मध्यरात्रि तक पूरी होगी.

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की चुनौतियों से निपटने के लिए एजेंसियों को अलर्ट किया गया है. वहीं दिन में मौसम विभाग ने बताया था कि चक्रवात भारी बरसात लाएगा और समुद्र में 2-3 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं. जिसके चलते चक्रवाती तूफान के टकराने के दौरान कच्छ, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जामनगर और मोरबी जिलों के निचले क्षेत्रों में बाढ़ की संभावना है.

#WATCH गुजरात: कच्छ में चक्रवात बिपरजॉय का प्रभाव देखने को मिल रहा है। शहर में तेज़ हवाएं चल रही हैं। चक्रवात के प्रभाव से पेड़ उखड़ गए। #CycloneBiporjoy pic.twitter.com/x1w7PxQR3G

— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2023

जानकारी के मुताबिक गुजरात के 8 तटीय जिलों से एक लाख से ज्यादा लोगों को निकाला गया है. इसके बाद लोगों को सुरक्षित आश्रयों में ले जाया गया है. गुजरात के राहत आयुक्त आलोक पांडे का कहना है कि तूफान की वजह से तकरीबन 22 लोग घायल हो गए हैं. इतना ही नहीं 23 पशुओं की मौत हुई है, लगभग 524 पेड़ गिर गए हैं. कुछ इलाकों पर बिजली के खंभे भी गिर गए हैं, जिसकी वजह से 940 गांवों में बिजली गुल है.

बिपरजॉय को देखते हुए 23 और ट्रेन रद्द

पश्चिम रेलवे ने चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को देखते हुए 3 दिन एहतियात के तौर पर कुछ और ट्रेने रद्द करने का ऐलान किया है. यह ऐलान करते हुए ये कहा गया है कि एहतियात के तौर पर लगभग 23 और ट्रेने रद्द की गई है. साथ ही चक्रवाती तूफान के कारण 3 ट्रेनों को गंतव्य पर पहुंचने से पहले ही रोक दिया गया है. बता दें कि चक्रवाती तूफान की वजह से अभी तक 99 ट्रेन रद्द की गई है और 39 ट्रेनों को गंतव्य से पहले ही रोक दिया गया है. इसके अलावा 38 ट्रेनों को उनके तय स्टेशन की जगह दूसरे स्टेशन से चलाया जाएगा.

Karan Deol Wedding : बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे सनी देओल के बेटे करण देओल, तैयारियां हुई शुरू

Krishna Bhatt Wedding : शादी के बंधन में बंधी विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट, मेहमान बनकर आए ये सितारें

 

Tags

Biparjoybiparjoy cyclonebiparjoy to make landfall in gujaratbiporjoy cyclonebiporjoy cyclone newscyclone biparjoycyclone biparjoy alertcyclone biparjoy live trackingcyclone biparjoy live updatecyclone biparjoy trackcyclone biparjoy updatecyclone biporjoyGujaratgujarat cyclone
विज्ञापन