गांधीनगर: चक्रवात तूफान बिपरजॉय गुरुवार शाम गुजरात में जखाऊ तट से टकराया. तट से टकराने के बाद राज्य के कई जिलों में 115-125 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं. तूफान की वजह से राज्य में 500 से अधिक पेड़ उखड़ गए. कई बिजली के खंभे उखड़ गए, जिसकी वजह से करीब 900 गांवों में बिजली गुल हो गई है. फिलहाल कच्छ, मांडवी और सौराष्ट्र के ज्यादा हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. वहीं, गुजरात में तबाही मचाने के बाद अब चक्रवात तूफान राजस्थान की ओर बढ़ रहा है. राजस्थान में 75 से 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. वहीं इसे देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द किया गया है.
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण गुजरात के कच्छ, द्वारका, मोरबी और अन्य क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ भारी बरसात हो रही है. चक्रवाती तूफान ने कच्छ जिले में कल गुरुवार की शाम को दस्तक दी थी. IMD ने बताया कि चक्रवाती तूफान के टकराने की प्रक्रिया देर शाम शुरू हो गई और साथ ही ये प्रक्रिया मध्यरात्रि तक पूरी होगी.
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की चुनौतियों से निपटने के लिए एजेंसियों को अलर्ट किया गया है. वहीं दिन में मौसम विभाग ने बताया था कि चक्रवात भारी बरसात लाएगा और समुद्र में 2-3 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं. जिसके चलते चक्रवाती तूफान के टकराने के दौरान कच्छ, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जामनगर और मोरबी जिलों के निचले क्षेत्रों में बाढ़ की संभावना है.
जानकारी के मुताबिक गुजरात के 8 तटीय जिलों से एक लाख से ज्यादा लोगों को निकाला गया है. इसके बाद लोगों को सुरक्षित आश्रयों में ले जाया गया है. गुजरात के राहत आयुक्त आलोक पांडे का कहना है कि तूफान की वजह से तकरीबन 22 लोग घायल हो गए हैं. इतना ही नहीं 23 पशुओं की मौत हुई है, लगभग 524 पेड़ गिर गए हैं. कुछ इलाकों पर बिजली के खंभे भी गिर गए हैं, जिसकी वजह से 940 गांवों में बिजली गुल है.
पश्चिम रेलवे ने चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को देखते हुए 3 दिन एहतियात के तौर पर कुछ और ट्रेने रद्द करने का ऐलान किया है. यह ऐलान करते हुए ये कहा गया है कि एहतियात के तौर पर लगभग 23 और ट्रेने रद्द की गई है. साथ ही चक्रवाती तूफान के कारण 3 ट्रेनों को गंतव्य पर पहुंचने से पहले ही रोक दिया गया है. बता दें कि चक्रवाती तूफान की वजह से अभी तक 99 ट्रेन रद्द की गई है और 39 ट्रेनों को गंतव्य से पहले ही रोक दिया गया है. इसके अलावा 38 ट्रेनों को उनके तय स्टेशन की जगह दूसरे स्टेशन से चलाया जाएगा.
झारखंड और महाराष्ट्र विधासभा चुनाव में वोटों की गिनती थोड़ी देर में शुरू हो जाएगी।
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…