Advertisement

बालासोर ट्रेन हादसाः स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भुवनेश्वर पहुंचे, AIIMS का करेंगे दौरा

भुवनेश्वर। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ओडिशा ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों को दी जा रही चिकित्सा सहायता का जायजा लेने के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भुवनेश्वर का दौरा करने के लिए पहुंचे हैं। इससे पहले मांडविया ने घायलों के बेहतर इलाज के लिए दिल्ली से डॉक्टरों की एक टीम को एम्स भुवनेश्वर के लिए […]

Advertisement
बालासोर ट्रेन हादसाः स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भुवनेश्वर पहुंचे, AIIMS का करेंगे दौरा
  • June 4, 2023 10:03 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

भुवनेश्वर। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ओडिशा ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों को दी जा रही चिकित्सा सहायता का जायजा लेने के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भुवनेश्वर का दौरा करने के लिए पहुंचे हैं। इससे पहले मांडविया ने घायलों के बेहतर इलाज के लिए दिल्ली से डॉक्टरों की एक टीम को एम्स भुवनेश्वर के लिए रवाना किया था।

21 डिब्बों को हटाया गया

बता दें, बालासोर में शुक्रवार को हुए रेल हादसे को 36 घंटे बीत चुके हैं। इसके अलावा घटनास्थल से पलटे सभी 21 डिब्बों को हटा लिया गया है। अब साइट को क्लियर किया जा रहा है। इसके अलावा इंजन को भी जल्द हटा दिया जाएगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने जताया दुख

इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी बालासोर ट्रेन हादसे पर दुख जताया है। एक बयान जारी करते हुए उन्होंने कहा कि, भारत में हुए ट्रेन हादसे की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं। हमारी संवेदनाएं उन परिवारों के प्रति है जिन्होंने इस हादसे में अपने प्रियजनों को खो दिया है। घायलों के स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

एक्शन में पीएम मोदी

बालासोर हादसे के बाद पीएम मोदी फुल एक्शन मोड में है। पीएम ने शनिवार सुबह को हाईलेवल मीटिंग की और शाम को हादसे वाली जगह जाकर हालात का जायजा लिया था। पीएम मोदी ने अस्पताल में जाकर घायलों का हालचाल भी लिया। पीएम ने कहा कि, ‘कई लोगों ने अपना जीवन खोया है, ये हादसा बहुत ही दर्दनाक और मन को विचलित करने वाला है। घायलों के इलाज के लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। जिन लोगों ने अपने परिवार वालों को खोया हैं हम उनको वापस नहीं ला सकते लेकिन दुख में हम पीड़ित के परिजनों के साथ खड़े हैं।

Advertisement