बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए हरियाणा सरकार ने 5वीं कक्षा तक के स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश दिया है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलों के उपायुक्तों को पत्र लिखकर जानकारी दी है।
नई दिल्ली: बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए हरियाणा सरकार ने 5वीं कक्षा तक के स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश दिया है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलों के उपायुक्तों को पत्र लिखकर जानकारी दी है। यह फैसला राज्य में GRAP के तीसरे चरण के लागू होने के बाद लिया गया है।
हरियाणा के विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलों के उपायुक्तों को इसकी जानकारी दी है। निर्देश में कहा गया है कि सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी संबंधित उपायुक्त दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में गंभीर AQI के मद्देनजर मौजूदा स्थिति का आकलन करें और वे भौतिक कक्षाओं को बंद करें। निजी और सरकारी स्कूलों में पांचवीं तक की कक्षाओं को ऑनलाइन संचालित करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी करें, जो बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के हित में है। शिक्षा निदेशालय ने कहा है कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों का अलग-अलग मूल्यांकन किया जा सकता है। आपसे अनुरोध है कि आप अपने द्वारा लिए गए निर्णय से निदेशालय को अवगत कराएं।
राजधानी दिल्ली में सरकारी और निजी स्कूलों में पांचवीं तक की कक्षाएं 16 नवंबर से अगले आदेश तक ऑनलाइन कर दी गई हैं। सिर्फ छठी से 12वीं तक के छात्रों को ही स्कूल आने को कहा गया है। शिक्षकों को स्कूल आकर पांचवीं तक के बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं लेने को कहा गया है।
ये भी पढ़ें:- सुखबीर सिंह बादल ने दिया शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा, कौन होगा नया चीफ?