नई दिल्लीः मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद एक बार फिर से सरकार बनाने की कवायद शुरु हो गई है। जिसके लिए भाजपा नेताओं की बैठक चंडीगढ़ में जारी है। बैठक में मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा और तरुण चुघ की मौजूदगी में दोबारा भाजपा विधायक दल के नेता चुने जाएंगे। हालांकि […]
नई दिल्लीः मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद एक बार फिर से सरकार बनाने की कवायद शुरु हो गई है। जिसके लिए भाजपा नेताओं की बैठक चंडीगढ़ में जारी है। बैठक में मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा और तरुण चुघ की मौजूदगी में दोबारा भाजपा विधायक दल के नेता चुने जाएंगे। हालांकि तस्वीरें अभी साफ नहीं हुई है कि अकेले मनोहर लाल खट्टर शपथ लेंगे या फिर उनके साथ कुछ मंत्री भी गद्दी संभालेंगे।
बता दें कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए जेजेपी ने भाजपा से 2 सीट की मांग की थी लेकिन भारतीय जनता पार्टी की तरफ से सीट देने से मना कर दिया गया। वहीं भाजपा सभी दस सीटों पर अकेले चुनाव लड़ना चाहती है। जिसके बाद जेजेपी और भाजपा गठबंधन टूट गया। गठबंधन टूटने के बाद सीएम खट्टर समेत सभी मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं बताया जा रहा है कि 12 मार्च यानी मंगलवार शाम तक मनोहर लाल खट्टर फिर से सीएम पद की शपथ ले सकते हैं।