देहरादून। उत्तराखंड के चमोली में आज सुबह हुए करंट हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एम्स पहुंचकर घायल लोगों का हालचाल जाना है। बता दें […]
देहरादून। उत्तराखंड के चमोली में आज सुबह हुए करंट हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एम्स पहुंचकर घायल लोगों का हालचाल जाना है। बता दें कि चमोली में अलकनंदा नदी के तट पर निर्माणाधीन नमामि गंगे प्रोजेक्ट में सुबह करीब 11 बजे करंट फैल गया, जिसकी वजह से यह बड़ा हादसा हुआ।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि हर पीड़ित परिवार के एक व्यकि को नौकरी दी जाए। इसके अलावा इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो ये सुनिश्चित करने के लिए घटना की जांच आयुक्त स्तर के अधिकारी से होनी चाहिए।
#WATCH | This is a very sad incident that has happened. Our sympathy is with the family of the deceased. Proper help should be provided to the family of deceased people and injured. Announcement of a job to one member of the family of the deceased should be made. A detailed probe… pic.twitter.com/f05kvNbjSg
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 19, 2023
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर लिखा है, ‘एम्स, ऋषिकेश पहुंचकर चमोली में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे के दौरान घायलों व उनके परिजनों से मुलाकात कर सरकार की ओर से उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान चिकित्सकों को घायलों के बेहतर इलाज हेतु समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। बाबा केदार से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।’
चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने करंट हादसे को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि चमोली हादसे में 16 लोगों की मृत्यु हुई है, 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। 5 लोग सामान्य घायल हैं, उनका भी इलाज चल रहा है। मामले में जांच शुरू कर दी गई है, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।