नई दिल्ली: भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा के सदस्य रहे हरद्वार दुबे ने सोमवार को दुनिया को अलविदा कह दिया है. राज्यसभा सांसद ने दिल्ली के अस्पताल में अंतिम सांसें लीं जहां उनके बेटे प्रांशु दुबे ने पिता के निधन की पुष्टि की है. हरद्वार दुबे का निधन 74 साल की उम्र में हुआ है जिससे पार्टी में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.
भाजपा नेता के बेटे प्रांशु दुबे ने बताया कि रविवार को वह बिल्कुल ठीक थे लेकिन एकाएक उनके सीने में दर्द होने लगा. सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया. यहां कुछ देर बाद उन्होंने अंतिम सांसें लीं. बता दें, पूर्व राज्यमंत्री हरद्वार दुबे 2020 में राज्यसभा सदस्य बने थे जिसके बाद वह छावनी से 2 बार विधायक रह चुके हैं. कल्याण सिंह की सरकार में उन्होंने वित्त मंत्री की भूमिका भी निभाई थी. हरद्वार सिंह के भाई गामा दुबे भी बीजेपी के नेता हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा नेता के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा है कि राज्यसभा सांसद, पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री हरिद्वार दुबे जी का निधन अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें.
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 दिसंबर से कुवैत के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे, जो पिछले…
टैक्सी में बैठे शख्स ने कॉलेज छात्रा से किया हस्तमैथुन, वीडियो आया सामने ग्रांट रोड…
कैबिनेट में निर्णय लिया गया कि विद्यालय विशेष शिक्षक संशोधन में अब नियोजित शिक्षक 3…
अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में गुरूवार को जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस बीजेपी…
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का है. सहारनपुर के एक लड़के की शादी लुधियाना की लड़की…