नई दिल्ली : भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. 23 मई को हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में और 23 और 24 मई को बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में ओलावृष्टि हो सकती है. दिल्ली, चंडीगढ़, और हरियाणा में 24 मई और राजस्थान, उत्तराखंड और पश्चिम मध्य प्रदेश में 24 और 25 मई को ओलावृष्टि की संभावना है.