तिरुवनन्तपुरम। केरल पुलिस ने भारतीय सेना के जवान और उसके दोस्त को केरल से हिरासत में लिया है। बता दें, सेना के जवान ने आरोप लगाया था कि रविवार रात को उसपर 6 लोगों ने हमला कर उसकी पीठ पर पीएफआई लिख दिया था। बाद में पुलिस द्वारा की गई जांच में ये सारे आरोप […]
तिरुवनन्तपुरम। केरल पुलिस ने भारतीय सेना के जवान और उसके दोस्त को केरल से हिरासत में लिया है। बता दें, सेना के जवान ने आरोप लगाया था कि रविवार रात को उसपर 6 लोगों ने हमला कर उसकी पीठ पर पीएफआई लिख दिया था। बाद में पुलिस द्वारा की गई जांच में ये सारे आरोप फर्जी निकले। पुलिस ने झूठा बयान देने के आरोप में जवान और उसके दोस्त को हिरासत में लिया है।
मामले में पुलिस अधिकारी ने कहा, फिलहाल इस मामले में सिपाही शाइन कुमार और उसके दोस्त के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। अधिकारी ने कहा कि पूछताछ में सैनिक के दोस्त ने दावा किया है कि उसने मशहूर होने के लिए इस पूरी वारदात को अंजाम दिया था। इसके अलावा दोस्त के घर से घटना में इस्तेमाल किया गया हरा पेंट, ब्रश और टेप भी बरामद हुए है। जवान ने मशहूर होने के लिए यह पूरी योजना बनाई थी। उसके दोस्त ने कहा कि शाइन कुमार ने उससे अपनी पीठ पर पीएफआई लिखने और पीटने के लिए कहा था।
बता दें, कोल्लम जिले के कडक्कल शहर की पुलिस ने सेना के जवान की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। शिकायत में जवान ने दावा किया था कि उनके घर के बगल में रबर के जंगल में 6 लोगों के गिरोह ने उनपर हमला किया था। इसके बाद इस गिरोह ने उनके हाथ टेप से बांध दिए थे और उनकी पीठ पर हरे रंग से पीएफआई लिख दिया था। बता दें, पीएआई प्रतिबंधित संगठन है। हालांकि जांच के दौरान ये सारे आरोप गलत निकले।