• होम
  • Breaking News Ticker
  • ज्ञानेश कुमार बने नये मुख्य चुनाव आयुक्त, जोशी चुनाव आयुक्त, PM मोदी-राहुल की बैठक के बाद हुआ ऐलान

ज्ञानेश कुमार बने नये मुख्य चुनाव आयुक्त, जोशी चुनाव आयुक्त, PM मोदी-राहुल की बैठक के बाद हुआ ऐलान

ज्ञानेश कुमार को नया मुख्य चुनाव आयुक्त बनाया गया है। सोमवार रात PM आवास पर एक बैठक हुई जिसमें यह फैसला लिया गया. इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी, लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए. इसके अलावा हरियाणा कैडर के 1989 बैच के आईएएस अफसर विवेक जोशी को निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है.

New CEC Gyanesh Kumar
inkhbar News
  • February 18, 2025 12:55 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली। ज्ञानेश कुमार को नया मुख्य चुनाव आयुक्त बनाया गया है। सोमवार रात प्रधानमंत्री आवास पर हुई बैठक के बाद इसकी घोषणा हुई है। इस मीटिंग में प्रधानमंत्री मोदी, लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए थे। ज्ञानेश कुमार निर्वाचन आयोग के सदस्यों की नियुक्ति के लिए बनाये गये नए कानून के तहत नियुक्त होने वाले पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त हैं. उनका कार्यकाल 26 जनवरी 2029 तक रहेगा.

इसी क्रम में हरियाणा कैडर के 1989 बैच के आईएएस अफसर विवेक जोशी को निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है. विवेक जोशी का जन्म 21 मई 1966 को हुआ था और वह 2031 तक आयोग में रहेंगे। कानून के मुताबिक, मुख्य निर्वाचन आयुक्त या निर्वाचन आयुक्त 65 वर्ष की आयु तक या छह वर्ष के लिए आयोग में रह सकते हैं।

कौन हैं ज्ञानेश कुमार

पूर्व आईएएस अधिकारी ज्ञानेश कुमार 1988 बैच के केरल कैडर के IAS अधिकारी रहे हैं. पिछले साल 31 जनवरी को सहकारिता सचिव के पद से सेवा निवृत्त हुए.उससे पहले वह केंद्र में संसदीय मामलों के सचिव और गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव भी रहे. ज्ञानेश कुमार यूपी ताज नगरी आगरा के रहने वाले हैं. उनके पिता डॉक्टर और दादा स्वतंत्रता सेनानी थे. 27 जनवरी 1964 को जन्मे कुमार ने आईआईटी कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है. उसके बाद ज्ञानेश कुमार ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट्स ऑफ इंडिया (ICFAI) से चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिसिस से सर्टिफिकेट हासिल किया है. इसके अलावा उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के हार्वर्ड इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट से इकोनॉमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन भी किया है.

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म करने में भूमिका

साल 2019 में जब केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को लेकर ऐतिहासिक फैसला किया और अनुच्छेद 370 को खत्म किया, उस समय ज्ञानेश कुमार गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव थे. बताते हैं कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर पुर्नगठन अधिनियम 2019 का ड्राफ्ट तैयार करने में अहम भूमिका निभाई. साल 2023 में सहकारिता सचिव रहते हुए उन्होंने बहु-राज्य सहकारी समितियां (संशोधन) अधिनियम 2023 को लागू करने में भी खास भूमिका निभाई.

यह भी पढ़ें-

ख़त्म हुआ सस्पेंस! दिल्ली CM रेस में सामने आये ये 6 नाम, कुछ घंटे में सबको चौंका देंगे मोदी